दिल्ली में सुबह घना कोहरा, रेल और सड़क यातायात प्रभावित

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मंगलवार देर रात ढाई बजे पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता का स्तर सबसे कम 400 मीटर दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई. मंगलवार को इन दोनों जगहों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 400 मीटर तक रह गई .
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 400 मीटर तक रह गई और रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 18 रेलगाड़ियां डेढ़ से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य है.

अधिकारी के मुताबिक, चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण मंगलवार रात तीन उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटा दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मंगलवार देर रात ढाई बजे पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता का स्तर सबसे कम 400 मीटर दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई. मंगलवार को इन दोनों जगहों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक हो गई थी.

आईएमडी के एक अधिकारी ने पिछले 24 घंटों में दृश्यता में सुधार के लिए मध्य क्षोभमंडल स्तर पर चलने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि इन हवाओं के चलते तापमान में वृद्धि भी दर्ज की गई है.

हालांकि, कम तापमान, उच्च नमी और स्थिर हवाओं के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आसमान में घने से बहुत घने कोहरे की परत बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे बठिंडा में दृश्यता शून्य; गंगानगर, अमृतसर और बरेली में 25 मीटर तथा वाराणसी, बहराइच और अंबाला में 50 मीटर दर्ज की गई.

अपराह्न डेढ़ बजे जारी एक बयान में, आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय कई/ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, बहुत घना कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है. वहीं, घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 से 200 मीटर, मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा होने पर 501 से 1,000 के बीच दर्ज की जाती है.

आईएमडी ने कहा कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.

Advertisement

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: पांच डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का पूर्वानुमान है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: कौन कर रहा है बाबा साहेब का सियासी इस्तेमाल?