गर्मी से तड़प रहे दिल्ली वालों को जल्द मिलेगी राहत, अब इस तारीख को आएगा मॉनसून; IMD ने कर दी भविष्यवाणी

राजधानी दिल्ली में मॉनसून की देरी के चलते लोगों को शुक्रवार को तेज धूप और उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ा. पिछले हफ्ते बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताए जाने के बाद भी दिल्ली में मॉनसून अभी तक नहीं पहुंचा है. आखिर कब आएगी राहत की बारिश?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल, मॉनसून का इंतजार.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में मॉनसून की बारिश के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं.
  • गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं क्योंकि बारिश नहीं हो रही है.
  • आईएमडी ने दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी किया है.
  • मौसम विभाग ने पहले 25 जून को मॉनसून की उम्मीद जताई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली वालों को गर्मी से राहत कब मिलेगी? ये सवाल इसलिए क्यों कि मॉनसून की बारिश (Delhi Monsoon Rain) तो आने का नाम ही नहीं ले रही है. दिल्ली-एनसीआर के लोग टकटकी लगाए बादलों की ओर देख रहे हैं कि अब बदरा बरसेंगे, लेकिन ऐसा अब तक हुआ नहीं है. उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. अब इंतजार है तो सिर्फ मॉनसून की बारिश का. हालात ऐसे हैं कि बादल छाए रहने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है. कुछ जगहों पर सिर्फ बूंदाबांदी होकर रह जाती है, जिसकी वजह से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ऐसा लगने लगा है कि जैसे मॉनसून राजधानी से रूठ सा गया है. 

ये भी पढ़ें-दिल्ली में मानसून की लुका-छिपी जारी, मौसम विभाग ने बताया कब से होगी झमाझम बारिश

दिल्ली में आज बारिश का अनुमान, येलो एलर्ट जारी

आईएमडी ने दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने, मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. वहीं 'यलो अलर्ट' भी जारी किया है.आज सुबह से ही मौसम में गर्मी महसूस की जा रही है. वहीं रविवार को भी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम कभी भी बिगड़ सकता है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. 

दिल्ली में गर्मी, उमस से बुरा हाल, कब आएगा मॉनसून?

मौसम विभाग ने पहले 25 जून तक दिल्ली में मॉनसून के दस्तक की उम्मीद जताई थी लेकिन उनका यह अनुमान गलत साबित हुआ. फिर 27 जून को मॉनसून आने का था लेकिन ये दिन भी बीत गया. बारिश तो दूर शुक्रवार को दिल्ली में भीषण गर्मी देखी गई. धूप इतनी तेज कि बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. मौसम विभाग का आंधी-बारिश का अलर्ट हर दिन गलत साबित हो रहा है. 

Advertisement

27 जून को भी नहीं आया मॉनसून

राजधानी दिल्ली में मॉनसून की देरी के चलते लोगों को शुक्रवार को तेज धूप झेलनी पड़ी. पिछले हफ्ते बारिश और आंधी के अनुमान के बाद भी दिल्ली वाले मॉनसून के लिए तरस गए हैं. 27 जून भी निकल चुका है. जबकि पिछले साल दिल्ली में मॉनसून औसत से एक दिन देरी से 28 जून को पहुंचा था.

Advertisement

दिल्ली में पिछले सालों में कब दी मॉनसून ने दस्तक

  • 2024- 28 जून
  • 2023 -25 जून
  • 2022- 30 जून
  • 2021- 13 जुलाई 

बादल छाये, नहीं हो रही बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 2023 में मानसून 25 जून को पहुंचा था, 2022 में 30 जून को और 2021 में ये 13 जुलाई को दिल्ली पहुंच गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए हैं. हालांकि, कुछ ही इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हुई. इस दौरान दिल्ली में दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं. बारिश ऐसी नहीं थी कि गर्मी से निजात दिला सके.

Advertisement

दिल्ली में मॉनसून में क्यों हो रही देरी?

मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मॉनसून की देरी के लिए कुछ मौसमी घटनाएं जिम्मेदार हैं. जिनकी वजह से मॉनसून लाइन दिल्ली और नॉर्थ-वेस्ट इंडिया की तरफ नहीं बढ़ पा रही है. दिल्ली के दक्षिण में पूर्व-पश्चिम स्थानीय ट्रफ लाइन है, जो दिल्ली में नॉर्थ की तरफ जब आगे बढ़ती है तब मॉनसून आता है और झमाझम बारिश होती है.

Advertisement

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा और राजस्थान के आसपास के हिस्सों में भी यही स्थिति देखी गई. हालांकि, अगले तीन से चार दिनों में मौसमी हवाओं के उत्तर दिशा की ओर बढ़ने के साथ इस तंत्र में बदलाव आने की उम्मीद है. आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 27 से 30 जून के आसपास दिल्ली पहुंचता है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Paras Hospital Case | PM Modi | Weather Update | Pahalgam Attack Update