VIDEO : पानी में पूरी डूब गई कार, दिल्‍ली में कुछ देर की बारिश के बाद ऐसा दिखा नजारा

दिल्ली कैंट इलाके में भारी बारिश के कारण पानी भर गया और इस वजह से वहां से गुजर रही एक कार और बस पानी में डूब गए. पानी इतना अधिक भरा हुआ था कि कार पूरी की पूरी डूब गई और बस भी आधी पानी के अंदर डूब गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर के हिस्सों में शनिवार देर रात को हुई तेज बारिश ने भले ही गर्मी से लोगों को राहत दे दी है लेकिन इसके कारण कई लोगों को खासा परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दिल्ली में हुई बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है और कुछ जगह तो पानी इतना अधिक भर गया है कि कार ही डूब गई. 

दरअसल, दिल्ली कैंट इलाके में भारी बारिश के कारण पानी भर गया और इस वजह से वहां से गुजर रही एक कार और बस पानी में डूब गए. पानी इतना अधिक भरा हुआ था कि कार पूरी की पूरी डूब गई और बस भी आधी पानी के अंदर डूब गई. 

इतना ही नहीं मेहरोली के नजदीक के एक अन्य वीडियो में भी अंडरपास में भी भारी बारिश के कारण बहुत अधिक पानी भर गया. इस वजह से यहां भी आने जाने वाली गाड़ियां आधी-आधी पानी में डूब जा रही हैं. 

 जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

Featured Video Of The Day
Shahjahanpur Medical College Oxygen Leak: शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन लीक होने से मची भगदड़