नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी के चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला मंचन के दौरान रावण के भाई कुंभकर्ण का किरदार निभाते समय सीने में दर्द की शिकायत के बाद 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई.
पश्चिम विहार के निवासी विक्रम तनेजा मालवीय नगर में सावित्री नगर रामलीला में कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे थे, तभी उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की.उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.अंदेशा है कि तनेजा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज