दिल्ली के युवक की चाकू मारकर हत्या, शरीर पर 21 चोटें थीं : पुलिस

दिल्ली पुलिस ने कहा, "पीड़ित ने खुलासा किया कि चार से पांच लड़कों ने उस पर हमला किया. आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार को एक 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
नई दिल्ली:

दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार को एक 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान अंशु के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के शरीर पर चाकुओं के 21 निशान थे. त्रिलोकपुरी इलाके में पीड़ित पर चाकू से कई वार किए जाने के संबंध में शनिवार सुबह 5.11 बजे एक पीसीआर कॉल आई. पीड़ित को पहले एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में, पीड़ित को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने कहा, "घायल के शरीर पर चाकू के 21 निशान थे, जिन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."

पुलिस ने कहा कि मरने से पहले पीड़ित ने उन्हें बताया कि उस पर हमला करने वाले चार से पांच लोग थे.

दिल्ली पुलिस ने कहा, "पीड़ित ने खुलासा किया कि चार से पांच लड़कों ने उस पर हमला किया. आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है."

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

कर्नाटक में सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 24 नए मंत्रियों ने ली शपथ
कर्नाटक में पांच गारंटी की घोषणा बनी कांग्रेस के गले की फांस, विपक्षी दल हुए हमलावर
कर्नाटक की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जरूरत पड़ने पर पिछली सरकार के बिल निरस्त करेंगे : प्रियांक खरगे

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article