दिल्ली-नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, 7 दिनों तक नहीं चलेगी लू, मौसम विभाग की भविष्यवाणी पढ़िए

 भीषण गर्मी की वजह से आम लोग परेशान है.  सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम है. ज्यादातर 4 पहिया वाहन ही दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोग घरों से बाहर निकलने से पहले बहुत सोचने को मजबूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
नई दिल्ली:

उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से जूझ रहा है. अप्रैल में ही तापमान में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे आम लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में अप्रैल के महीने में गर्मी (Delhi Summers) ने अपने तेवर का ट्रेलर कुछ इस तरह से दिखाया है, जिससे मई-जून के भीषण तपिश का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन इस बीच दिल्ली वालों के लिए एक गुड न्यूज है. पहले मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब अगले 7 दिनों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली में पारा चढ़ेगा जरूर लेकिन लू नहीं चलेगी.

दिल्ली में 7 दिनों तक नहीं चलेगी लू

मौसम विभाग ने पहले लू की चेतावनी जारी की थी. लेकिन मौसम विभाग ने फिर लू के अलर्ट को वापस ले लिया. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 16 से 21 अप्रैल तक गर्म हवाएं नहीं चलेंगी. रात को भी तापमान में कोई असामान्य बढ़ोतरी नहीं होगी.

IMD ने वापस लिया लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने पहले दिल्ली में 16 से 18 अप्रैल तक लू चलने का पू्र्वानुमान जताया था. लेकिन फिर लू के अल्रट को वापस ले लिया गया. IMD के मुताबिक, 15 से 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. तापमान सामान्य से छोड़ा ज्यादा रहेगा, लेकिन लू जैसी स्थिति नहीं है. 

Advertisement

पारा बढ़ेगा, लेकिन गर्म हवाएं नहीं चलेंगी

स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिकों ने पहले कहा था कि नोएडा-एनसीआर में हीट वेव का एक स्पेल तो पहले ही हो गया. 6 से 8 तारीख का तापमान, 40 डिग्री के पार भी चला गया था. सबसे ज्यादा तापमान अभी तक 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. एक बार फिर से हीट वेव आने की संभावना है. अगले 3-4 दिन तक हीट वेव की संभावना जरूर बनी रहेंगी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, गर्मी तो बढ़ेगी लेकिन गर्म हवाएं नहीं चलेंगी. 

Advertisement

गर्मी से बेहाल, सड़कों पर आवाजाही कम

 भीषण गर्मी की वजह से आम लोग परेशान है.  सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम है. ज्यादातर 4 पहिया वाहन ही दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोग घरों से बाहर निकलने से पहले बहुत सोचने को मजबूर हैं. जो लोग बाहर है वो शिकंजी, शरबत और नारियल पानी का सहारा ले रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey के Exam Top करने पर क्या बोले पुलिस इंस्पेक्टर पिता?