पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक किया ऑर्डर, फिर 18 साल की लड़की ने किया सुसाइड, चचेरे भाई पर आरोप

दिल्ली की प्रीति को चचेरे भाई से प्रेम हो गया था. जो चैट और तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें से एक में वह प्रीति की मांग भरता दिख रहा है. परिवार ने बताया कि वह कहता था कि प्रीति तुम ज्यादा सुंदर हो, उसके प्रेम में प्रीति ने सिर मुंडवा लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के डाबड़ी में सुसाइड केस पर हंगामा

दिल्ली के डाबड़ी में रहने वाले कुशवाहा परिवार के लिए हमेशा की तरह ये भी आम रविवार ही था, जब उनकी छोटी बेटी प्रीति घर पर अकेली थी, जबकि उसके भाई-बहन और माता-पिता बाहर गए हुए थे. शाम को प्रीति की मां को उसकी बेटी का फोन आया जिसमें उसने बताया कि कुछ रोटियां पकाई हैं और उसे घर आकर खा लेना. मां को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह इसके बाद अपनी बच्ची के शव को पंखे से लटकता हुआ देखेगी. दिल्ली में रहने वाले कुशवाहा परिवार का आरोप है कि प्रीति ने अपने प्रेमी के कारण आत्महत्या कर ली, जो कि दूर का चचेरा भाई है.

दूर के रिश्ते के भाई से था संबंध

18 वर्षीय प्रीति कुशवाहा दिल्ली की एक निजी फर्म में काम करती थी. दो साल पहले कुशवाहा परिवार एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए अपने गृहनगर गया था. वहां प्रीति की मुलाक़ात एक लड़के से हुई, जो उसका दूर का चचेरा भाई था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. इतनी कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. यह गुप्त संबंध प्रीति की मौत के बाद तब प्रकाश में आया जब उसकी एक सहेली ने प्रीति और कथित प्रेमी के बीच चैट के स्क्रीनशॉट और परिवार के साथ ली गई कई तस्वीरें शेयर कीं.

चैट में प्रीति शख्स को 'पति जी' कहकर कर रही है संबोधित

अपनी चैट में प्रीति उस व्यक्ति को 'पति जी' कहकर संबोधित करती है. अप्रैल 2023 की चैट में प्रीति उस व्यक्ति का नाम 'रिंकू जी' भी बता रही है. कई तस्वीरों में से एक में प्रेमी प्रीति के सिर पर सिंदूर लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे लग रहा है कि दोनों के बीच बात शादी तक पहुंच गई थी.

Advertisement

प्रेमी ने किया बाल मुंडवाने के लिए मजबूर- कहता था तुम ज्यादा सुंदर हो

हाल ही में प्रीति ने अपने प्रेमी के लिए अपने सिर के लंबे और सुंदर बाल मुंडवा लिए. इस मामले में जब ​​प्रीति ने घर में अपने 'खराब' बालों को वजह बताकर गंजा होने की इच्छा जताई तो उसकी अपनी बहन हिमानी से बहस भी हो गई थी. प्रीति इतनी बेचैन थी कि वह अपने सुंदर बालों से जल्द से जल्द छुटकारा पाने पर अड़ी हुई थी. उसने इसके बाद सैलून जाने की जिद की तो शर्मिंदगी के डर से प्रीति के भाई ने घर पर ही बहन का सिर मुंडवा दिया.फिर मौत के बाद यह पता चला कि 'प्रेमी' अक्सर प्रीति की तारीफ करता था और बोलता रहता था कि "तुम ज़्यादा सुंदर हो, अगर कोई और तुम्हें पसंद कर लेगा तो मैं क्या करूंगा? इसीलिए प्रीति ने बाल मुंडवा लिए.

Advertisement

प्रेमी ने प्रीति से तोड़ लिए थे सारे संबंध

बताया जा रहा है कि इस शख्स ने प्रीति से संबंध तोड़ लिए थे और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी. 

Advertisement

प्रीति ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया था दर्द

प्रीति के सोशल मीडिया पोस्ट से भी पता चलता है कि वह मानसिक रूप से कठिन दौर से गुजर रही थी. 13 मार्च को इंस्टाग्राम पर पोस्ट में एक वीडियो में प्रीति ने लिखा कि तो क्या हुआ जो वह मुझे मैसेज नहीं करता, मैं उसकी याद में हमेशा रहूं. 19 मार्च को जारी एक अन्य वीडियो में प्रीति ने कैप्शन लिखा- फर्क तो पहले पड़ता था, अब तो हम उन्हें देखते तक नहीं हैं.

Advertisement

प्रीति ने सुसाइड से पहले किया पिज्जा कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर

प्रीति ने आत्महत्या से पहले अपने लिए पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर किया था. अपनी मां को फोन करने के बाद प्रीति ने प्रेमी को भी फोन किया, लेकिन फोन रिकॉर्ड के अनुसार उसे कोई जवाब नहीं मिला. परिवार का आरोप है कि प्रीति की आत्महत्या को 10 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कुशवाहा परिवार न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है.

      

हेल्‍पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

भाई दीपेश ने कहा- खुदकुशी के बाद संबंध का पता चला

प्रीति के भाई दीपेश ने बताया कि वह घर में सबसे छोटी थी और लाडली भी. उन्हें नहीं पता था कि उसकी दोस्ती गांव के रिश्ते में दूर के भाई लगने वाले युवक से हो गई है. हमें तब पता चला जब प्रीति ने 23 मार्च को खुदकुशी कर ली.  खुदकुशी के एक दिन बाद उसकी सहेली ने मां को कुछ फोटोग्राफ और प्रीति के चैट शेयर किए,जिसमें वह प्रीति की मांग भर रहा है और मरने की धमकी देने के व्हाटसऐप चैट भी इसमें शामिल हैं.

मोबाइल में इतने सबूत तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं - मां

प्रीति की मां अनीता का यही सवाल है कि जब इतने सारे सबूत मोबाइल में हैं तो पुलिस इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं कर रही.  वह 18 साल की थी और प्राइवेट फर्म में काम करती थी. ऐसा इस लड़के ने क्या किया जो वो बाल कटवाकर गंजा हो गई. इतने से भी बात नहीं बनी तो फांसी पर लटक गई. मुझे क्या पता था कि मेरी बेटी मुझे कभी नहीं मिलेगी. परिवार ने ये भी दावा किया है कि प्रीति के मोबाइल को मेल के जरिए हैक करके डेटा को डिलीट किया गया है.घरवाले डीएसपी द्वारका से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Breaking News: The first picture of Tahawwur Rana brought to India surfaced
Topics mentioned in this article