दिल्ली में नई सरकार के पद संभालने से पहले नॉन ऑफिशियल स्टॉफ पर गिर सकती है गाज, नोटिस जारी-सूत्र

दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के समय अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिशियल स्टॉफ की नियुक्ति हुई थी,  ये नोटिस उसी को लेकर जारी किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में नई सरकार के पदभार संभालने से पहले सरकार के तहत काम करने वाले नॉन ऑफिशियल स्टॉफ को हटाया जा सकता है, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. उनको नौकरी से भी निकाला जा सकता है. खबर के मुताबिक, 
दिल्ली के मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों को एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक उनके यहां जितने भी नॉन ऑफिशियल स्टॉफ हैं, उनकी लिस्ट बनाने को कहा गया है और उस लिस्ट को जल्द से जल्द सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं.

दरअसल दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के समय अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिशियल स्टॉफ की नियुक्ति हुई थी,  ये नोटिस उसी को लेकर जारी किए गए हैं. दिल्ली में नई सरकार के बनने के साथ ही दिल्ली सरकार में कार्यरत इन लोगों पर गाज गिर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें नौकरी से भी हटाया भी जा सकता है. 
 

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Gujarat ने Bengaluru को 17.5 ओवर में ही 8 विकेट से हरा दिया | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article