दिल्ली के बवाना में खूनी गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल के भांजे को सरेआम गोलियों से भूना

पुलिस ने बताया कि दो हमलावरों में से एक की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही ये स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या के पीछे असल वजह क्या थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपक कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल का भांजा था.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के बवाना में माफिया मंजीत माहाल के भांजे की हत्या की गई.
  • लंदन में बैठा गैंगस्टर नंदू हत्या का संभावित मास्टरमाइंड है.
  • दीपक पर कई राउंड फायरिंग की गई, उसकी बेटी भी घायल हुई.
  • पुलिस ने एक हमलावर की पहचान कर ली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के बवाना इलाके में मॉर्निंग वॉक कर रहे 30 साल के दीपक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी में मारा गया दीपक दिल्ली के कुख्यात माफिया मंजीत माहाल का भांजा बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड के पीछे लंदन में बैठा कुख्यात गैंगस्टर नंदू हो सकता है. दिल्ली से फरार होकर लंदन में बैठे नंदू और मंजीत महल के बीच सालों से दुश्मनी चल रही है. इस दुश्मनी के चलते अबतक दोनों तरफ से दर्जन भर लोगों की हत्या हो चुकी है. लंदन में बैठे गैंगस्टर नंदू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है. लेकिन अभी तक ये पुलिस के हाथ नहीं लगा है. मंजीत महल से दुश्मनी के चक्कर में नंदू 2 साल पहले एक बीजेपी नेता की हत्या भी कर चुका है.

दीपक पर कई राउंड फायर की गई

दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच की है. दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और दीपक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. उन्होंने कई राउंड फायर किए थे. मौके पर ही दीपक की मौत हो गई. दीपक को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें उसकी बेटी भी घायल हो गई. हमले के समय दीपक के साथ मॉर्निंग वॉक पर उसकी बेटी भी थी. गोलीबारी में उसकी बेटी के हाथ में चोट आई है. हालांकि वो खतरे से बाहर है.

पुलिस ने बताया कि दीपक को 7-8 घाव लगे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक गोलियों की सही संख्या का पता नहीं चलेगा. जांच में सामने आया है कि दीपक की हत्या करने के बाद हमलावर आगे की ओर बढ़े थे, लेकिन वो फिर वापस लौटकर आए और दोबारा भी दीपक को गोली मारी. उसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, मृतक दीपक कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल का भांजा था, हालांकि उसकी खुद की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं थी.

हमलावरों में से एक की पहचान हुई

पुलिस ने बताया कि दो हमलावरों में से एक की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही ये स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या के पीछे असल वजह क्या थी.

एंजेसी इनपुट के साथ

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces