दिल्ली चुनाव: अमित शाह ने केजरीवाल को याद दिलाया उनका वादा, कहा- यमुना को साफ कर, लगानी थी डुबकी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के चुनावी वादों को दोहराया और लोगों से पार्टी को वोट देने तथा ‘‘छल और झूठ की राजनीति’’ को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली का वादा किया था, लेकिन करोड़ों रुपये का आबकारी घोटाला किया: शाह
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर ‘‘छल और झूठ की राजनीति'' करने का आरोप लगाया और लोगों से शहर के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आप के विपरीत भाजपा की ‘‘डबल इंजन'' सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी. गृह मंत्री ने आप पर यह दावा करने के लिए भी निशाना साधा कि वह लोगों को गुमराह कर रही है कि यदि भाजपा दिल्ली में सत्ता में आई तो वह सभी मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी.

उन्होंने राजौरी गार्डन में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी ने खुद भरोसा दिलाया है कि दिल्ली में गरीबों के लिए कोई भी मौजूदा कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी, लेकिन अरविंद केजरीवाल झूठ फैला रहे हैं... वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं. मैं फिर से कह रहा हूं कि भाजपा गरीबों के कल्याण के लिए बनाई गई किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी.''

"दिल्ली के लोगों को धोखा दिया"

वह राजौरी गार्डन से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा के लिए प्रचार कर रहे थे. शाह ने आरोप लगाया कि ‘आप' सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली के लोगों को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया. आप सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसके कार्यकाल में डीटीसी बस घोटाला, स्मार्ट क्लासरूम घोटाला और सीसीटीवी घोटाला जैसे कई घोटाले हुए. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली का वादा किया था, लेकिन करोड़ों रुपये का आबकारी घोटाला किया.''

Advertisement

शाह ने आरोप लगाया कि नए अस्पताल और स्कूल खोलने तथा यमुना नदी की सफाई के लिए रखा गया सार्वजनिक धन ‘‘घोटालों'' में बर्बाद कर दिया गया. भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल (जो यह कहकर राजनीति में आए थे कि वह कोई सरकारी बंगला स्वीकार नहीं करेंगे) ने अपने लिए 52 करोड़ रुपये का ‘शीशमहल' बनवाया.

Advertisement

"करोड़ों रुपये का हुआ शराब घोटाले"

उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली का वादा किया था, लेकिन वह करोड़ों रुपये के शराब घोटाले में शामिल हो गए.'' भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने आवासीय क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने इन्हें स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास खोल दिया. शाह ने कहा, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ी कार्रवाई की और केजरीवाल तथा उनके मंत्रियों को सलाखों के पीछे डाल दिया.''

Advertisement

"युमना में लगानी थी डूबकी"

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने यमुना को साफ करने और उसमें डुबकी लगाने का भी वादा किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.  मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा दिल्ली चुनाव जीतती है तो वह गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवरफ्रंट बनाएगी. उन्होंने केजरीवाल से कहा कि वह महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाकर जानें कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नदी की सफाई कैसे हुई.

Advertisement
‘‘हमें दिल्ली को कचरा मुक्त बनाना है, ‘आप-दा' को खत्म करना है और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करनी है.''

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने भाजपा के चुनावी वादों को दोहराया और लोगों से पार्टी को वोट देने तथा ‘‘छल और झूठ की राजनीति'' को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की. शाह ने मतदाताओं से आप को हटाने और भाजपा को जनादेश देने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं से मुक्त कराएगी.

शाह ने कहा कि भाजपा शासन और मोदी के नेतृत्व में सभी राज्यों ने प्रगति की है लेकिन दिल्ली अभी भी वहीं है जहां थी. उन्होंने लोगों से अपील की कि दिल्ली को दुनिया की नंबर एक राजधानी बनाने के लिए भाजपा को जिताएं. दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है और आठ फरवरी को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें-क्या आरोपी कोई और है? CID ने सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस को दिया बड़ा झटका, पढ़ें क्या कुछ कहा 

Featured Video Of The Day
Delhi के Cariappa Ground में NCC की Rally, PM Modi ने Cadets को दिया मूल मंत्र | News Headquarter