दिल्ली: घर में मिला कॉन्स्टेबल की पत्नी और 2 बच्चों का शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक मकान की पांचवी मंजिल पर जब पुलिस पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर 27 साल की वर्षा शर्मा और उनके 4 साल और ढाई साल के 2 बच्चो के शव मिले. तीनों के कलाई कटी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली के मुनीरिका गांव में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में तैनात कांस्टेबल की पत्नी और 2 बच्चो के शव मिले हैं. पुलिस को सुबह 10:30 बजे इस घटना की जानकारी मिली थी. हालांकि, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मकान की पांचवी मंजिल पर जब पुलिस पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर 27 साल की वर्षा शर्मा और उनके 4 साल और ढाई साल के 2 बच्चो के शव मिले. तीनों के कलाई कटी हुई थी.

पुलिस के मुताबिक वर्षा शर्मा की शादी 2017 में जोगिंदर शर्मा से हुई थी. पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच के हिसाब से वर्षा ने पहले दोनों बच्चो की कलाई काटी फिर खुद की कलाई काटकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article