दिल्ली में कोरोना के 76 नए मामले, 21 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मौत

Delhi Corona Cases: शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 76 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में लगातार 10वें दिन 100 से कम कोरोना केस सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगाता गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 76 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में लगातार 10वें दिन 100 से कम कोरोना केस सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है. यह 21 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मौत की संख्या है. 21 मार्च को भी एक मरीज की मौत हुई थी. दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 25,012 हो गई है.

दिल्ली में 76 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14,35,030 हो गई है. संक्रमण दर 0.09 फीसदी हो गई है. राजधानी में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 792 हो गई है. होम आइसोलेशन में 256 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार चौथे दिन 0.05 फीसदी रही.

राज्यों को कोविड रोधी नियमों का कड़ा अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है : केंद्र

रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.2 फीसदी रही. बीते 24 घंटों में 81 मरीज डिस्चार्ज हुए. कोरोना के हराने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 14,09,226 हो गया है. 24 घंटों में कोविड के 81,451 टेस्ट हुए, इसमें RT-PCR टेस्ट 56,212 और एंटीजन 25,239 टेस्ट थे. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,22,27,364 हो गया है. कंटेनमेंट जोन की संख्या 586 है. दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.74 फीसदी हो गया है.

Advertisement

बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) तैयार किया है. शुक्रवार को हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. इस ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान में यह बताया गया है कि कोरोना के चलते कब और किन हालातों में क्या एक्शन लिया जाएगा. इस GRAP में चार तरह के अलर्ट होंगे, लेवल-1 (येलो), लेवल-2 (एम्बर), लेवल-3 (ऑरेंज) और लेवल-4 (रेड).

Advertisement

VIDEO: तीसरी लहर के अंदेशों के बीच कोरोना संक्रमित बच्चों को रेमडेसिविर नहीं देने की सलाह

Advertisement
Featured Video Of The Day
उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की दो टूक के क्या हैं मायने? Baat Pate Ki, अखिलेश शर्मा के साथ