हिरासत में लिए गए दिल्ली BJP के अध्यक्ष, AAP पर जासूसी के आरोप में कर रहे थे प्रदर्शन

सीबीआई की एक प्रारंभिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2015 में दिल्ली में आप के सत्ता में आने के महीनों बाद दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित एफबीयू "राजनीतिक खुफिया जानकारी" में लिप्त था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(प्रतीकात्मत तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ  प्रतिद्वंद्वियों की जासूसी करने के लिए एक राजनीतिक खुफिया इकाई का संचालन के आरोप में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. 

बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली सचिवालय के पास प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग थी कि सिसोदिया को डिप्टी सीएम के पद से हटाया जाए. हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने 2015 में राजधानी में सत्ता में आने के बाद "फीडबैक यूनिट" या "FBU" का गठन किया है. 

हालांकि, आप ने आरोपों को गलत और राजनीति से प्रेरित बताया है. जांच एजेंसियों (जो केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को रिपोर्ट करते हैं) द्वारा सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों में ये सबसे नया है. उन्होंने दिल्ली की अब-रद्द की गई शराब बिक्री नीति की जांच शुरू की है और सिसोदिया पर आरोप लगाया है. 

गौरतलब है कि बीजेपी का विरोध उन रिपोर्टों के बाद शुरू हुआ है, जिनमें कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, जो केंद्र सरकार को भी रिपोर्ट करते हैं, ने एफबीयू की जांच के बाद सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति को सीबीआई की सिफारिश भेजी थी. 

सीबीआई की एक प्रारंभिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2015 में दिल्ली में आप के सत्ता में आने के महीनों बाद दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित एफबीयू "राजनीतिक खुफिया जानकारी" में लिप्त था. 

हिरासत में लिए गए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " फीडबैक यूनिट से कोई भी, यहां तक ​​कि पत्रकार, व्यापारी और वरिष्ठ अधिकारी भी अछूते नहीं रहे.  जिस तरह से आप सरकार काम कर रही है, बहुत जल्द मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों सलाखों के पीछे होंगे."

Advertisement

'बहुत गंभीर मुद्दा' बताते हुए सचदेवा ने कहा कि सिसोदिया और उनके 'बॉस' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों के जेल में रहने तक बीजेपी "संघर्ष जारी रखेगी". 

आप ने एक बयान में आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, "पूरा देश जानता है कि राजनीतिक जासूसी पीएम मोदी करते हैं, मनीष सिसोदिया नहीं. मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए, मनीष सिसोदिया के खिलाफ नहीं."

यह भी पढ़ें -
-- "कमल को खिलाने में बराबर की भूमिका के लिए आपका धन्यवाद": विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बीच बोले PM
-- BJP अध्यक्ष ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किया घोषणापत्र, बोले- हमने राजनीतिक संस्कृति बदली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद
Topics mentioned in this article