सिद्धू के सलाहकारों के बयान पर केजरीवाल खफा, बोले-कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक देश एक, कोई जुदा नहीं कर सकता'

दिल्‍ली के सीएम ने कहा, 'पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है यहां पर अगर कोई भी बयान दिया जाता है तो बहुत सोच समझकर बहुत जिम्मेदारी के साथ दिया जाना चाहिए. जैसा मैंने कहा कि इन चीजों पर हम राजनीति नहीं करना चाहते.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब बार्डर स्‍टेट है, यहां से कोई भी बयान जिम्मेदारी के साथ दिया जाना चाहिए

नई दिल्‍ली:

Punjab: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रही अंदरूनी खींचतान और राज्‍य के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Sidhu)  के सलाहकार के बयान पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने कहा, ' पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर तो मैं टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा लेकिन मैं बस एक दो चीज यह कहना चाहता हूं कि एक-दो दिन पहले मैंने कश्मीर को लेकर, देश को लेकरकुछ बयान सुने थे. मेरा स्‍पष्‍ट रूप से यह मानना है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, हमको कोई अलग नहीं कर सकता, कोई जुदा नहीं कर सकता. इस तरह के बयान सही नहीं हैं.' दिल्‍ली के सीएम ने कहा, 'पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है यहां पर अगर कोई भी बयान दिया जाता है तो बहुत सोच समझकर बहुत जिम्मेदारी के साथ दिया जाना चाहिए. जैसा मैंने कहा कि इन चीजों पर हम राजनीति नहीं करना चाहते. हम एक ऐसा पंजाब बनाना चाहते हैं जहां पर अमन-चैन हो, सुख शांति हो चाहे किसी भी धर्म का आदमी हो चाहे किसी भी जाति का आदमी हो सबका विकास हो.'

गौरतलब है कि सिद्धू के सलाहकारों के बयान को लेकर कांग्रेस भी नाराजगी का इजहार कर चुकी है.  पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को अपने सलाहकारों को बर्खास्त कर देना चाहिए और अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो पार्टी उन्हें बर्खास्त कर देगी. NDTV से बात करते हुए हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के नए प्रमुख को स्पष्ट संदेश दिया है. उनका यह संदेश मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ विद्रोह के एक नए विस्फोट के बाद आया है. उन्होंने सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी को गलत मानसिकता वाला बताया है.प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर माली, जो हाल ही में सिद्धू की टीम में शामिल हुए थे, ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान और कश्मीर पर अपनी टिप्पणियों से सुर्खियां बटोरीं.  एक फेसबुक पोस्ट में माली ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों अवैध रूप से कश्मीर पर कब्जाधारी हैं.

Topics mentioned in this article