दिल्ली के गांधी नगर में छोटी-सी बहस के बाद छह युवाओं ने एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक- एक बुजुर्ग घर से निकल रहे हैं, इसके बाद कुछ युवाओं से बातचीत होती दिख रही है. दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हो गई, जिससे नाराज युवाओं  ने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

आजकल धैर्य कम कह लीजिए या अधिक उग्र हो जाना कहिए... छोटी सी बहन कब बड़ी घटना को अंजाम दे दे, कह नहीं सकते. दिल्ली के कैलाश नगर की गली नंबर 4 से एक मामला सामने आया है, जहां एक छोटी-सी बहस को लेकर कुछ युवा भड़क गए और एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक- एक बुजुर्ग घर से निकल रहे हैं, इसके बाद कुछ युवाओं से बातचीत होती दिख रही है. दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हो गई, जिससे नाराज युवाओं  ने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

शाहदरा जिले के गांधीनगर थाना इलाके के कैलाश नगर में आज सुबह 11:30 बुजुर्ग सतीश चंद जब अपने घर से बाहर जा रहे थे तभी एक युवक ने उन्हें रोक कर पैसा मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया तो युवक गुस्से मे बुजुर्ग की पिटाई कर दी. युवक के साथ करीब तीन से चार लोग थे और जब उनके परिवार के लोग बचाने आए तो उनकी पत्नी का भी हाथ तोड़ दिया.  पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. बाकी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे मैं लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में AQI 400 पार! CPCB डेटा: स्मॉग ने घेरा, खांसी-जलन शुरू | Delhi Weather | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article