दिल्ली में तेजी से बढ़ता कोरोना का ग्राफ, सामने आए 30 नए मामले

केंद्र सरकार संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों की जांच हेतु मॉक ड्रिल आयोजित कर रही है, सभी राज्यों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देश में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 5,364.
नई दिल्ली:

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही मरीजों की संख्या राजधानी में बढ़कर 592 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बृहस्पतिवार से कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 5,364 है और बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हुई है. केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में वायरस के मामले अधिक हैं.

केंद्र सरकार संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों की जांच हेतु मॉक ड्रिल आयोजित कर रही है, सभी राज्यों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 114 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 114 नये मामले सामने आए, जिससे इस साल जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या 1,276 हो गयी है, जबकि इससे संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 18 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि जनवरी से अब तक कोरोना वायरस के लिए 15,510 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 1,276 संक्रमित पाए गए.

इस बीच जनवरी से अब तक मुंबई में सामने आए कुल मामलों की संख्या 612 हो गई है, जिनमें से अधिकांश मामले मई में सामने आए. विभाग ने बताया कि एक और मरीज की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या 18 हो गई है. इनमें से 17 मरीज सह-रुग्णता (जिन्हें दो या दो से अधिक बीमारियां हों) से पीड़ित थे.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Press Conference: पत्नी Jyoti Singh से विवाद के बीच पवन सिंह की सफाई | Bihar Elections