दिल्ली के अलीपुर में जली हुई हालत में मिली लाश की हुई पहचान,  शिक्षक निकला मृतक

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक एक सेवानिवृत्त शिक्षक थे और फिलहाल स्वरूप विहार, स्वरूप नगर इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह मामला हत्या कर शव को जलाने का प्रतीत हो रहा है.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में पुस्‍ता रोड, मुखमेलपुर से एक अज्ञात जली हुई हालत में शव बरामद होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक की पहचान 62 साल के संतोष कुमार के रूप में हुई है, जो नाथूपुरा, बुराड़ी इलाके में रहते थे. इस संबंध में पुलिस थाना अलीपुर में  मामला दर्ज किया गया है. संतोष कुमार की पहचान तब हुई जब उनकी पत्नी उर्मिला रानी ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना स्वरूप नगर में 5 जून 2025 को दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, संतोष कुमार 1 जून 2025 से लापता थे.

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक एक सेवानिवृत्त शिक्षक थे और फिलहाल स्वरूप विहार, स्वरूप नगर इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे थे. उनका शव जिस हालत में मिला, उससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या कर शव को जलाने का प्रतीत हो रहा है.

फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मृतक के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं. पुलिस के अनुसार, जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी. यह मामला राजधानी में बढ़ते संगीन अपराधों पर एक और गंभीर सवाल खड़ा करता है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: अपनी टीम से Indian Women's Cricket Team के कोच ने क्या सीखा, खुद बताया