केजरीवाल की संजीवनी स्कीम क्या है? इसके दायरे में कौन-कौन, कितने तक का होगा मुफ्त इलाज

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल लगातार सभाएं कर रहे हैं. आज उन्होंने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक नई घोषणा की... जानें क्या होगा इस योजना में....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए नई योजना का ऐलान किया है.

देश के लोगों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना मोदी सरकार 23 अप्रैल 2018 को लेकर आई. मकसद था गरीब, असहाय लोगों की इलाज के बगैर जान न जाए. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती के दिन झारखंड के रांची जिले से आरंभ किया था. हालांकि, कई पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे कई विपक्ष शासित राज्यों ने अब तक इसे अपने यहां लागू नहीं किया. अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव एकदम नजदीक आ चुका है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की काट के लिए ऐलान किया है कि वो अगर अबकी बार फिर विधानसभा चुनाव जीते तो संजीवनी योजना लाएंगे. संजीवनी योजना के बारे में अभी ज्यादा पता नहीं है. कारण अभी इसकी घोषणा सिर्फ अरविंद केजरीवाल ने की है. इसका कोई सरकारी दस्तावेजीकरण नहीं हुआ है. यहां जानिए अरविंद केजरीवाल की संजीवनी योजना में क्या-क्या होगा...

संजीवनी योजना पर केजरीवाल के ऐलान

  • 60 साल से ऊपर के सभी दिल्ली के नागरिकों को लाभ मिलेगा.
  • पूरा इलाज फ्री किया जाएगा.
  • सरकारी या प्राइवेट अस्पताल जिसमें मरीज चाहेंगे, उसमें इलाज होगा.
  • इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर अमीर-गरीब सभी नागरिकों का इलाज होगा.  
  • इस योजना के तहत इलाज पर खर्च की कोई सीमा नहीं होगी.
  • इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार करेगी.
  • 2-3 दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए घर-घर आएंगे AAP कार्यकर्ता.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक कार्ड देंगे. 
  • ये कार्ड सभी लोगों को संभाल कर रखना पड़ेगा.
  • चुनाव बाद अगर सरकार बनी तो पास की जाएगी योजना

केजरीवाल क्यों लाए 'संजीवनी' योजना

दिल्ली में केजरीवाल के आने के बाद से अब तक स्वास्थ्य बजट 16 प्रतिशत है. दिल्ली के 38 अस्पतालो में 81 हजार ओपीडी और 65,806 आईपीडी चल रहे हैं. इसी तरह दिल्ली में 530 मोहल्ला क्लीनिक हैं, जहां हर रोज लोग दवा, जांच और इलाज करा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने संजीवनी योजना की घोषणा क्यों की? ये बड़ा सवाल है.  केजरीवाल हमेशा से दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को बेहद मजबूत बताते रहे हैं. अब तक वो स्वास्थ्य के दिल्ली मॉडल को ही देश में अपनाने की वकालत करते हैं और आयुष्मान योजना को खारिज करते रहे हैं. अब अचानक संजीवनी के ऐलान से उनकी ही दावों पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या दिल्ली में अब तक बुजुर्गों को सही इलाज नहीं मिल रहा? हालांकि, केजरीवाल ने आज इस योजना के ऐलान के साथ ही ये साफ कर दिया है उनका मकसद बुजुर्गों की सेवा करना है. जाहिर है, चुनाव नजदीक हैं तो केजरीवाल कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते.

Advertisement

सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लिस्ट जारी करते हुए एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है."

Advertisement

संदीप दीक्षित क्या ले पाएंगे केजरीवाल से मां का बदला? दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का ये है प्लान

Advertisement

    Featured Video Of The Day
    Mumbai में Gateway of India से Elephanta जा रही बोट पानी में डूबी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Breaking