प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस खबर को पढ़ने के बाद आप अपने बच्चे को मोबाइल से रखेंगे दूर
मोबाइल ले लेने से बच्चा ऐसा झुंझलाया कि उसने अपने हाथ काट लिए
कामकाजी माता-पिता ने 4 साल की उम्र में ही थमा दिया था मोबाइल
खबरों के मुताबिक माता-पिता दोनों बच्चे को बहुत कम समय दे पाते थे. जब वह चार साल का था तभी उसे मनोरंजन के लिए मोबाइल दे दिया गया था. धीरे-धीरे उसकी यह आदत बन गई. वह खाना भी यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए या गेम खेलते हुए खाता था. इसके बाद फोन के प्रति उसकी दीवानगी इतनी बढ़ गई कि जब उससे मोबाइल लिया गया तो वह बर्दाश्त नहीं कर सका. उसने किचन में जाकर चाकू से अपने हाथ को काट लिया.
बच्चे से जब बात की गई तो उसने बताया कि उसे आउटडोर खेल के मुकाबले मोबाइल पर गेम्स खेलना ज्यादा पसंद है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. माता-पिता ने स्वीकार किया कि बच्चे को उन्होंने कभी भी बाहर जाकर खेलने के लिए दबाव नहीं डाला. उन्हें एक साल पहले महसूस हुआ कि यह गलत है. उन्हें लगा कि जब बच्चे को मोबाइल से उसे दूर किया जाता है तो गुस्से और तनाव जैसे लक्षण दिखते हैं. उसे चश्मा लग गया. उसकी आंखों पर आगे और गलत असर न पड़े उसके लिए उसे मोबाइल और लैपटॉप, टीवी न देखने की सलाह दी गई. बच्चा अब ठीक है और उसमें काफी सुधार हो रहा है.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के बीच भारत और फ्रांस के बीच 26 रफ़ाल M लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौता