बीती 13 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में सेकंड ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि जनवरी 2024 की शुरुआत में उसकी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म बम्बल पर एक शख्स से हुई. जिसने अपना परिचय यूएस बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल के तौर पर दिया. उसने बताया कि वो किसी काम के लिए भारत आया है. बातचीत में उससे दोस्ती हो गई. फिर उन्होंने उस प्लेटफॉर्म पर चैट करना शुरू कर दिया. इस दोस्ती के दौरान पीड़िता ने जालसाज के साथ स्नैपचैट और व्हाट्सएप के जरिए अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
पीड़िता ने आरोपी को कई बार मिलने के लिए कहा लेकिन उसने कोई न कोई बहाना बनाकर मिलने से इनकार कर दिया. बाद में आरोपी ने पीड़िता का एक निजी वीडियो उसे व्हाट्सएप पर भेजा और उससे पैसे की मांग की. साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह या तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन लीक या अपलोड कर देगा या उन्हें किसी और को बेच देगा. आरोपी पीड़ित पर दवाब बनाता रहा और पैसे भी वसूले लिए.
पुलिस से मांगी मदद
पीड़िता ने यह कहते हुए बहुत कम रकम आरोपी को दी कि वह छात्रा है, उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं. जब आरोपी ने छात्रा से दोबारा पैसे मांगे तो छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने जांच के बाद शकरपुर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 23 साल के तुषार सिंह बिष्ट के तौर पर हुई है. तुषार ने बीबीए किया है और पिछले तीन साल से नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल रिक्रूटर के तौर पर काम कर रहा है.
18 से 30 साल की लड़कियों को बनाता था निशाना
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने बम्बल, स्नैपचैट और दूसरे ऐप्स पर प्रोफाइल बना रखे थे और वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर और नकली आईडी का प्रयोग करता था. आरोपी 18-30 साल की महिलाओं को निशाना बनाता था. फर्जी प्रोफाइल और तस्वीरों के जरिए उनका विश्वास हासिल करता था. फिर उनसे ठगी करता था.
आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बम्बल पर 500 से अधिक लड़कियों और स्नैपचैट और व्हाट्सएप पर 200 से अधिक लड़कियों के साथ बातचीत की थी. कई लड़कियों की अंतरंग तस्वीरें और वीडियो उसके पास थी.
पुलिस को उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन मिला है. जिसमें पीड़ित का आपत्तिजनक डेटा और ऐप-आधारित वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर है. कई बैंकों के 13 क्रेडिट कार्ड भी आरोपी से बरामद किए गए हैं. उसके मोबाइल फोन से दिल्ली और आसपास की कई लड़कियों के साथ 60 से ज्यादा व्हाट्सएप चैटिंग रिकॉर्ड मिले है.