700 लड़कियों को बनाया शिकार, फिर प्राइवेट तस्वीरें से ब्लैकमेलिंग, खुद को विदेशी मॉडल बनाते वाला दिल्ली का युवक गिरफ्तार

आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बम्बल पर 500 से अधिक लड़कियों, स्नैपचैट और व्हाट्सएप पर 200 से अधिक लड़कियों के साथ बातचीत की थी. कई लड़कियों की अंतरंग तस्वीरें और वीडियो उसके पास थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी की पहचान 23 साल के तुषार सिंह बिष्ट के तौर पर हुई है.
नई दिल्ली:

बीती 13 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में सेकंड ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि जनवरी 2024 की शुरुआत में उसकी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म बम्बल पर एक शख्स से हुई. जिसने अपना परिचय यूएस बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल के तौर पर दिया. उसने बताया कि वो किसी काम के लिए भारत आया है. बातचीत में उससे दोस्ती हो गई.  फिर उन्होंने उस प्लेटफॉर्म पर चैट करना शुरू कर दिया. इस दोस्ती के दौरान पीड़िता ने जालसाज के साथ स्नैपचैट और व्हाट्सएप के जरिए अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.

पीड़िता ने आरोपी को कई बार मिलने के लिए कहा लेकिन उसने कोई न कोई बहाना बनाकर मिलने से इनकार कर दिया. बाद में आरोपी ने पीड़िता का एक निजी वीडियो उसे व्हाट्सएप पर भेजा और उससे पैसे की मांग की. साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह या तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन लीक या अपलोड कर देगा या उन्हें किसी और को बेच देगा. आरोपी पीड़ित पर दवाब बनाता रहा और पैसे भी वसूले लिए.

पुलिस से मांगी मदद

पीड़िता ने यह कहते हुए बहुत कम रकम आरोपी को दी कि वह छात्रा है, उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं. जब आरोपी ने छात्रा से दोबारा पैसे मांगे तो छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

पुलिस ने जांच के बाद शकरपुर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 23 साल के तुषार सिंह बिष्ट के तौर पर हुई है. तुषार ने बीबीए किया है और पिछले तीन साल से नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल रिक्रूटर के तौर पर काम कर रहा है.

Advertisement

18 से 30 साल की लड़कियों को बनाता था निशाना

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने बम्बल, स्नैपचैट और दूसरे ऐप्स पर प्रोफाइल बना रखे थे और वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर और नकली आईडी का प्रयोग करता था. आरोपी 18-30 साल की महिलाओं को निशाना बनाता था. फर्जी प्रोफाइल और तस्वीरों के जरिए उनका विश्वास हासिल करता था. फिर उनसे ठगी करता था.

Advertisement

आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बम्बल पर 500 से अधिक लड़कियों और स्नैपचैट और व्हाट्सएप पर 200 से अधिक लड़कियों के साथ बातचीत की थी. कई लड़कियों की अंतरंग तस्वीरें और वीडियो उसके पास थी.

Advertisement

पुलिस को उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन मिला है. जिसमें पीड़ित का आपत्तिजनक डेटा और ऐप-आधारित वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर है. कई बैंकों के 13 क्रेडिट कार्ड भी आरोपी से बरामद किए गए हैं. उसके मोबाइल फोन से दिल्ली और आसपास की कई लड़कियों के साथ 60 से ज्यादा व्हाट्सएप चैटिंग रिकॉर्ड मिले है.

ये भी पढ़ें-सबकुछ 'गायब', विजिबिलिटी 0... कड़कड़ाती ठंड के बीच कोहरे से थमी दिल्‍ली, IMD ने जारी किया अलर्ट

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'वक्फ' कहां से आया, जानिए शाह ने क्या बताया | NDTV India