दिल्ली में 23 DANICS ऑफिसरों का होगा ट्रांसफर, बदले जाएंगे विभाग, CM आतिशी से मंजूरी मिली

नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी की सहमति के बाद अब फाइल अनुशंसा के लिए उपराज्यपाल को भेजी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

दिल्ली में 23 दानिक्स अफ़सरों का तबादला होगा. नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी द्वारा 23 अफ़सरों के तबादले को सीएम आतिशी से मंज़ूरी मिल गई है. 

इस तबादले के अंतर्गत दिल्ली सरकार में मौजूदा कई अधिकारियों के विभाग बदले गए है, कुछ को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है और अंडमान निकोबार और लक्षदीप से तबादला हुए 7 दानिक्स अधिकारियों को दिल्ली सरकार के विभागों में पोस्टिंग मिलेगी. 

नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी की सहमति के बाद अब फाइल अनुशंसा के लिए उपराज्यपाल को भेजी जाएगी.

बता दे कि, नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी की संयुक्त सहमति के बाद इन 23 अधिकारियों के तबादले किए जाएँगे, जिसपर सीएम आतिशी ने भी अपनी मंज़ूरी दी है. 

इन 23 अधिकारियों में से 7 वो अधिकारी है जिनकी अंडमान निकोबार व लक्षदीप से दिल्ली में तबादला हुआ है और उन्हें दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में पोस्टिंग दी जाएगी. साथ ही कई मौजूदा दानिक्स अधिकारियों के विभागों में भी बदलाव किए गए है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bawadi Update: Chandausi की बावड़ी में मिली सुरंग कहां जाती है