15 साल के लड़के ने कार से कुचली 2 साल की बच्ची, ईद के दिन दिल्ली में हुआ दर्दनाक हादसा

हुंडई वेन्यू कार को 15 साल का एक लड़का चला रहा था. पुलिस के अनुसार यह वाहन पीड़ित परिवार के पड़ोसी का था और दुर्घटना के समय उसका बेटा कार चला रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने किशोरी के पिता पंकज अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के एक घर में ईद का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब उनकी दो साल की बेटी घर के बाहर सड़क पर खेलते हुए हादसे का शिकार हो गई और हुंडई वेन्यू कार उसपर चढ़ गई. ये दर्दनाक घटना रविवार की है, जब बच्ची पहाड़गंज में अपने घर के बाहर गली में खेल रही थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. नाबालिग ड्राइवर ने बच्ची को गली में देखकर करीब एक मीटर की दूरी पर गाड़ी रोक दी. इसके बाद कार फिर से चलाई. हालांकि इस दौरान ड्राइवर को पता ही नहीं चला कि बच्ची उसके रास्ते में ही है. बच्ची कार के बाएं पहिए के नीचे आ गई. दरअसल जिस गली में ये बच्ची खेल रही थी वो काफी पतली थी. वहीं हादसे के बाद आसपास खड़े लोगों ने कार का पीछे किया और बच्ची को पहिए के नीचे से निकाला.

15 साल का लड़का चला रहा था कार

घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई.  जानकारी के अनुसार हुंडई वेन्यू कार को 15 साल का एक लड़का चला रहा था. पुलिस के अनुसार यह वाहन पीड़ित परिवार के पड़ोसी का था और दुर्घटना के समय उसका बेटा कार चला रहा था. लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने किशोरी के पिता पंकज अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है.

इस घटना के बाद से बच्ची का परिवार सदमें में है और इंसाफ की मांग कर रहा है.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?