रिकवरी की योजना से वीकेंड पर Luna में आई तेजी

Terraform Labs के को-फाउंडर और CEO Do Kwon ने Terra में रिकवरी के लिए एक योजना पेश की है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिछले सप्ताह Luna में काफी बिकवाली हुई थी

ब्लॉकचेन Terra के नेटिव टोकन Luna के प्राइस में वोलैटिलिटी कम मार्केट कैपिलाइजेशन वाली मीम करेंसी के जैसी हो गई है. हालांकि, CoinGecko के डेटा के अनुसार, पिछले शुक्रवार को इसके अभी तक के लो प्राइस से यह 23,840 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है. वीकेंड के दौरान Luna की ट्रेडिंग वॉल्यूम में काफी तेजी आई है. 

Terraform Labs के को-फाउंडर और CEO Do Kwon ने Terra में रिकवरी के लिए एक योजना पेश की है. इसमें UST और LUNA के होल्डर को भारी गिरावट के दौरान टोकन्स को होल्ड करने के लिए मुआवजा देना शामिल है. पिछले सप्ताह Luna में काफी बिकवाली हुई थी. Terra की ओर से क्रिएट किए गए इस एल्गोरिद्मिक स्टेबलकॉइन का प्राइस बुधवार को घटकर 0.22 डॉलर रह गया था और इसने डॉलर के साथ अपने जुड़ाव को तोड़ दिया था. इसका कारण कुछ बड़े क्रिप्टो इनवेस्टर्स का इसे बड़ी संख्या में बेचना था. इन इनवेस्टर्स को आशंका थी कि Terra की बिटकॉइन के इस्तेमाल से UST को मजबूत करने की योजना नाकाम हो सकती है. 

इसके अलावा Tether जैसे अन्य स्टेबलकॉइन्स के गिरकर एक डॉलर से नीचे जाने से स्थिति और खराब हो गई थी. Kwon ने Terra के डिस्कशन फोरम पर एक पोस्ट में लिखा था, "Terra की ग्रोथ में UST का बड़ा योगदान रहा है." इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि Terra कम्युनिटी और डिवेलपर इकोसिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए कम्युनिटी के मेंबर्स को कोशिश करने की जरूरत है. स्टेबलकॉइन्स ऐसी क्रिप्टोकरेंसीज होते हैं जो अपने मार्केट प्राइस को गोल्ड या सामान्य करेंसीज जैसे किसी रिजर्व एसेट से जोड़ने की कोशिश करते हैं. ये ऐसी डिजिटल ट्रांजैक्शंस के लिए अधिक इस्तेमाल होते हैं जिनमें वर्चुअल एसेट्स को वास्तविक एसेट्स में कन्वर्ट करना शामिल होता है. USD Coin, Tether और Binance USD कुछ लोकप्रिय स्टेबलकॉइन्स हैं, जो अमेरिकी डॉलर से जुड़े हैं.

रिकवरी की योजना में कम्युनिटी के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को वितरित करने के लिए एक अरब टोकन्स को क्रिएट किया जाएगा. इनमें से 40 प्रतिशत Luna होल्डर्स और 40 प्रतिशत UST होल्डर्स को मिलेंगे. आगे के डिवेलपमेंट की फंडिंग के लिए कम्युनिटी पूल में भी टोकन दिए जाएंगे. इस योजना से इनवेस्टर्स को कुछ आश्वासन मिला है और इसका संकेत Luna में खरीदारी बढ़ने से मिल रहा है. हालांकि, बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल Binance के CEO Changpeng का मानना है कि यह योजना कारगर नहीं होगी. उन्होंने ट्वीट कर इसे एक अच्छी सोच करार दिया है. 

Featured Video Of The Day
Budget 2025 का सम्पूर्ण निचोड़, अर्थ जगत के सबसे बड़े दिग्गजों से समझिए बजट 2025 | Nirmala Sitharaman