क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले कुछ सालों में तेजी से ग्रोथ की है. इसी को देखते हुए Tag Heuer ने क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट्स के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. लग्जरी वॉच बनाने वाली स्विस ब्रैंड Tag Heuer क्रिप्टो पेमेंट्स एक्सेप्ट करने वाली लेटेस्ट ब्रैंड्स में शामिल हो गई है. कंपनी ने कुल 12 क्रिप्टोकरेंसी को पेमेंट ऑप्शन के रूप में चुना है जिसमें Bitcoin, Ether, और Dogecoin के साथ 5 स्टेबल कॉइन्स भी शामिल हैं. दुनियाभर में कंपनियां Web3 की ओर तेजी से आगे बढ़ रही हैं, इसलिए लग्जरी ब्रैंड्स का इसमें शामिल होना लगभग स्वाभाविक सा लगता है. क्रिप्टो पेमेंट्स सर्विस को शुरू करने के लिए Tag Heuer ने BitPay क्रिप्टो पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के साथ करार किया है. 10 हजार डॉलर (लगभग 7 लाख 75 हजार रुपये) या उससे अधिक कीमत की घड़ियों की खरीद के लिए क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से पेमेंट की जा सकेगी.
Tag Heuer ने क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट्स के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा कि डिजिटल करेंसी का रेगुलर इस्तेमाल करने वाले या ट्रेड करने वाले ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर TAG Heuer ई-कॉमर्स और रिटेल स्पेस में हो रहे इस बड़े बदलाव का बड़ा खिलाड़ी बनना चाहती है.
इससे पहले लग्जरी फैशन ब्रैंड Gucci ने अपने अमेरिका के स्टोर्स में क्रिप्टोकरेंसी को पेमेंट के रूप में स्वीकार करने की घोषणा की थी. शुरुआत में Gucci ने 12 क्रिप्टोकरेंसी को पेमेंट ऑप्शन में रखने की घोषणा की, जिसमें Bitcoin, Bitcoin Cash, Ethereum, Wrapped Bitcoin, Litecoin, Dogecoin, Shiba Inu समेत अमेरिकी डॉलर से जुड़े 5 स्टेबल कॉइन्स भी शामिल हैं.
Gucci के Wooster Street (न्यू यॉर्क), Rodeo Drive (लॉस एंजिलिस), Miami Design District, Phipps Plaza (अटलांटा), और The Shops at Crystals (लास वेगास) स्टोर्स में यह सर्विस शुरू होने जा रही है. इन-स्टोर क्रिप्टो पेमेंट्स के लिए कस्टमर के पास ईमेल के माध्यम से एक लिंक भेजा जाएगा. इसमें एक क्यू आर कोड (QR code) होगा. इस कोड के माध्यम से कस्टमर अपने क्रिप्टो वॉलेट से पेमेंट कर सकेंगे. उसके बाद कंपनी डिजिटल करेंसी को फिएट मनी में कन्वर्ट कर देगी.
Tag Heuer की लिस्ट में भी जिन क्रिप्टोकरेंसी को पेमेंट ऑप्शन के रूप में चुना गया है उनमें Litecoin, Shiba Inu, Bitcoin Cash और Wrapped Bitcoin भी शामिल हैं. स्टेबल कॉइन्स में यूएस डॉलर से जुड़े BUSD, DAI, GUSD, USDC और USDP कॉइन्स शामिल हैं.
Tag Heuer के सीईओ Frederic Arnault ने कहा कि हमें क्रिप्टो सेक्टर पर पूरा भरोसा है. उन्होंने आगे कहा, ''हम जानते हैं कि Tag Heuer ग्लोबली इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी को अपनाएगी, चाहे इसमें कितने ही उतार चढ़ाव क्यों न हों. हम क्रिप्टोकरेंसी के विकास को शुरू से देखते आ रहे हैं, उस समय से, जब बिटकॉइन ने आरंभ में ट्रेड करना शुरू किया था.''
Tag Heuer ने की Cryptocurrency पेमेंट्स की शुरुआत, Bitcoin समेत 12 टोकन लिस्ट में शामिल
Tag Heuer की लिस्ट में जिन क्रिप्टोकरेंसीज को पेमेंट ऑप्शन के रूप में चुना गया है उनमें Litecoin, Shiba Inu, Bitcoin Cash और Wrapped Bitcoin भी शामिल हैं
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
क्रिप्टोकरेंसी की पिछले सालों की ग्रोध देखते हुए Tag Heuer ने उठाया कदम
Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया
Topics mentioned in this article