विरोध का असर! प्राइवेट Crypto वॉलेट्स से जुड़े कानून को बदलेगी ब्रिटिश सरकार

सोशल मीडिया पर इस कानून को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई थी, जो इसमें बदलाव का एक कारण हो सकता है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस कानून को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध जताया गया था

ब्रिटेन की सरकार ने प्राइवेट क्रिप्टो वॉलेट्स से व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करने के लिए बनाए गए एक विवादास्पद कानून में बदलाव करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर इस कानून को लेकर कड़ा विरोध जताया गया था। इस कानून की घोषणा ब्रिटेन के ट्रेजरी ऑफिस की ओर से पिछले वर्ष की गई थी। 

इस कानून का उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसीज सहित सभी फाइनेंशियल सिस्टम्स को मजबूत बनाना था। इसमें प्रस्ताव दिया गया था कि प्राइवेट क्रिप्टो ट्रांजैक्शंस के लिए 1,000 पाउंड या उससे अधिक प्राप्त करने वालों की जानकारी एकत्र करनी होगी। सोशल मीडिया पर इस कानून को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई थी, जो इसमें बदलाव का एक कारण हो सकता है। संशोधन के बाद कानून में प्राइवेट क्रिप्टो वॉलेट प्रोवाइडर्स को केवल संदिग्ध लगने वाली ट्रांजैक्शंस के विवरण एकत्र करने का निर्देश दिया गया है। इससे जुड़े दस्तावेज में कहा गया है, "सभी अनहोस्टेड वॉलेट ट्रांसफर्स से जुड़ी जानकारी एकत्र करने के बजाय, क्रिप्टो फर्मों को अवैध होने के संदेह वाली ट्रांजैक्शंस की जानकारी ही एकत्र करनी होगी।" इस कानून में बदलाव से क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े लोगों की नाराजगी दूर हो सकती है। 

Block की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन की सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग को रोकने के लिए लगभग एक वर्ष पहले यह कानून पेश किया था। ब्रिटेन यह सुनिश्चित करना चाहता था कि क्रिप्टो से जुड़े सभी फंड्स की पहचान की जा सके। ब्रिटेन में हाल ही में क्रिप्टोकरेंसीज को आधिकारिक फाइनेंशियल सिस्टम्स में शामिल किया गया है। Tether और Binance USD जैसे स्टेबलकॉइन्स को अप्रैल में पेमेंट के आधिकारिक जरिए के तौर पर स्वीकृति दी गई थी। स्टेबलकॉइन्स ऐसी क्रिप्टोकरेंसीज होते हैं जो अपने मार्केट प्राइस को गोल्ड या सामान्य करेंसीज जैसे किसी रिजर्व एसेट से जोड़ने की कोशिश करते हैं। ये ऐसी डिजिटल ट्रांजैक्शंस के लिए अधिक इस्तेमाल होते हैं जिनमें वर्चुअल एसेट्स को वास्तविक एसेट्स में कन्वर्ट करना शामिल होता है। 

इसके अलावा ब्रिटेन में 'Sandbox' कहा जाने वाला फाइनेंशियल मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की भी योजना है। इससे फर्मों को क्रिप्टो सर्विसेज से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक्सपेरिमेंट और इनोवेट करने की क्षमता मिलेगी। ब्रिटेन में क्रिप्टो सेगमेंट को बढ़ावा देने के कुछ अन्य उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।  

Featured Video Of The Day
UP By Elections 2024: जानिए Kundarki से कौन? 12 में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम