Bitcoin की कीमत 21 हजार डॉलर से नीचे, जानें कैसा है बाकी Cryptocurrency का हाल

दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) ने भी वीकेंड में अच्‍छी परफॉर्मेंस नहीं दिखाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोमवार की शुरुआत होते-होते ग्‍लोबल क्रिप्‍टो मार्केट कैप में 3.03 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ग्‍लोबल क्रिप्‍टो मार्केट कैप में 3.03 फीसदी की गिरावट आई
ज्‍यादातर ऑल्‍टकॉइंस को भी वीकेंड पर नुकसान देखना पड़ा है
हालांकि कुछ कॉइंस अपनी वैल्‍यू बरकरार रख सके हैं

वीकेंड पर कमजोर हुआ क्रिप्‍टो मार्केट लगातार नीचे बना हुआ है. बिटकॉइन में तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई. दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) की कीमत गिरकर 20,600 डॉलर (करीब 16.3 लाख रुपये) हो गई है. मार्केट वैल्‍यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत ग्‍लोबल एक्सचेंजों में 20,580 डॉलर (लगभग 16.28 लाख रुपये) के आसपास है, जबकि इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का मूल्य 21,606 डॉलर (लगभग 17.1 लाख रुपये) पर है. यह बीते 24 घंटों में 1.67 फीसदी नीचे गया है. 

CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 20,587 डॉलर (लगभग 16.3 लाख रुपये) पर है. दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) ने भी वीकेंड में अच्‍छी परफॉर्मेंस नहीं दिखाई. खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,219 डॉलर (लगभग 96,555 रुपये) है, जबकि ग्‍लोबल एक्सचेंजों के में इस क्रिप्‍टो का मूल्‍य 1,154 डॉलर (लगभग 91,358 रुपये) है और यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 में लगभग 3.43 फीसदी कम हुई है. हालांकि CoinGecko के आंकड़े बताते हैं कि इसके मूल्य में पिछले सोमवार की तुलना में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर भी इसी तरह के हालात बयां करता है. अन्‍य ऑल्‍टकॉइंस की बात करें, तो ज्‍यादातर को वीकेंड पर नुकसान देखना पड़ा है. सोमवार की शुरुआत होते-होते ग्‍लोबल क्रिप्‍टो मार्केट कैप में 3.03 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

बीएनबी, सोलाना, पॉलीगॉन, स्टेलर, एवलांच और कार्डानो जैसी कॉइंस ने नुकसान दर्ज किया है, जबकि मोनेरो, चेनलिंक, यूनिस्वैप और कॉसमॉस उस वैल्‍यू को बरकरार रख पाए हैं, जो शनिवार को थी. 

मीमकॉइंस के तौर पर पॉपुलर शीबा इनु और डॉजकॉइन ने भी पिछले कुछ दिनों में थोड़ी गिरावट देखी है. पिछले 24 घंटों में 0.77 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.07 डॉलर (लगभग 5.6 रुपये) है, जबकि शीबा इनु की कीमत 0.000011 डॉलर (लगभग 0.000908 रुपये) है. यह पिछले दिन की तुलना में 2.26 फीसदी कम हुई है. गिरावट के बावजूद BTC ने एक सप्ताह में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है. अगर बुल्‍स 21,000 डॉलर (लगभग 16.62 लाख रुपये) के स्तर से ऊपर की कीमत रख सकते हैं, तो कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. लेकिन अगर BTC उस स्तर से नीचे आती है, तो यह मंदी को प्रवृत्ति को दिखाएगी. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आदमपुर से पीएम मोदी ने दुनिया को क्या संदेश दिया? | NDTV Duniya