स्टेबलकॉइन USDC में रेमिटेंस ट्रांजैक्शंस के लिए MoneyGram की Steller के साथ पार्टनरशिप

MoneyGram के यूजर्स को USDC में रेमिटेंस भेजने की सुविधा मिलेगी। रेमिटेंस एक नॉन-कमर्शियल मनी ट्रांसफर होता है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिप्टो का तेजी से बढ़ता वर्जन स्टेबलकॉइन एक्सचेंज के प्रमुख माध्यम के तौर पर उभरा है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
USD Coin, Tether और Binance USD कुछ लोकप्रिय स्टेबलकॉइन्स हैं
बहुत से देश अपनी इकोनॉमी को चलाने के लिए इन रेमिटेंस पर निर्भर करते हैं
स्टेबलकॉइन्स का इस्तेमाल करने वालों में ट्रेडर्स की बड़ी संख्या है

रेमिटेंस सर्विसेज से जुड़ी MoneyGram के जरिए यूजर्स स्टेबलकॉइन USDC को भेज सकेंगे और इन्हें प्राप्त करने वाला सामान्य करेंसी में भुगतान ले सकेगा. इसके लिए Steller ब्लॉकचेन के साथ पार्टनरशिप की गई है. अमेरिकी कंपनी MoneyGram के पास फाइनेंस इंडस्ट्री में 42 वर्षों से अधिक  का एक्सपीरिएंस है.

MoneyGram के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर  Alex Holmes को क्रिप्टो सेगमेंट के लिए संभावना बढ़ने की उम्मीद है. हाल ही में Terra में आई भारी गिरावट के बाद क्रिप्टो मार्केट में काफी बिकवाली हुई थी. इससे इनवेस्टर्स को करोड़ों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था. Bloomberg ने Holmes के हवाले से बताया, "हाल की बिकवाली और वोलैटिलिटी के बावजूद क्रिप्टो सेगमेंट की मौजूदगी लंबी अवधि तक रहेगी." MoneyGram के यूजर्स को USDC में रेमिटेंस भेजने की सुविधा मिलेगी. रेमिटेंस एक नॉन-कमर्शियल मनी ट्रांसफर होता है. यह किसी विदेशी एंप्लॉयी और विदेश में रहने वाले लोगों की ओर से अपने देशों में परिवार की वित्तीय मदद के लिए भेजा जाता है. 

पिछले वर्ष बिटकॉइन को कानूनी दर्जा देने वाले अल साल्वाडोर और टोंगा जैसे बहुत से देश अपनी इकोनॉमी को चलाने के लिए इन रेमिटेंस पर निर्भर करते हैं. स्टेबलकॉइन्स ऐसी क्रिप्टोकरेंसीज होते हैं जो अपने मार्केट प्राइस को गोल्ड या सामान्य करेंसीज जैसे किसी रिजर्व एसेट से जोड़ने की कोशिश करते हैं. ये ऐसी डिजिटल ट्रांजैक्शंस के लिए अधिक इस्तेमाल होते हैं जिनमें वर्चुअल एसेट्स को वास्तविक एसेट्स में कन्वर्ट करना शामिल होता है. 

USD Coin, Tether और Binance USD कुछ लोकप्रिय स्टेबलकॉइन्स हैं, जो अमेरिकी डॉलर से जुड़े हैं. क्रिप्टो का तेजी से बढ़ता वर्जन स्टेबलकॉइन एक्सचेंज के प्रमुख माध्यम के तौर पर उभरा है. इसका इस्तेमाल अक्सर ट्रेडर्स की ओर से फंड भेजने के लिए किया जाता है. प्रमुख स्टेबलकॉइन्स को बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के लिए एक्सचेंज करना आसान है. अन्य स्टेबलकॉइन्स का सामान्य एसेट्स में रिजर्व होता है लेकिन TerraUSD इसे एक एल्गोरिद्म के जरिए बरकरार रखता है, जो एक अन्य बैलेंसिंग टोकन Luna के इस्तेमाल से सप्लाई और डिमांड को नियंत्रित रखती है. एल्गोरिद्मिक स्टेबलकॉइन कहे जाने वाले TerraUSD ने हाल ही में डॉलर के साथ अपने 1:1 के जुड़ाव को तोड़ दिया था, जिसके बाद इसमें काफी गिरावट आई थी और इसका असर क्रिप्टो मार्केट पर भी पड़ा था. पिछले कुछ महीनों में स्टेबलकॉइन्स के नए वेरिएंट गोल्ड कॉइन्स की लोकप्रियता बढ़ी है. गोल्ड कॉइन्स के साथ गोल्ड की गारंटी होती है और वोलैटिलिटी कम करने के लिए ये डॉलर से जुड़े होते हैं. 

Featured Video Of The Day
Mandsaur Road Accident: Madhya Pradesh के मंदसौर ज़िले में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हुई