माइक टायसन (Mike Tyson) का नाम शायद ही किसी ने न सुना होगा। यह बॉक्सिंग के बादशाह हैं और अब नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. टायसन ने Binance NFT मार्केटप्लेस पर 'Mystery Box' कलेक्शन लॉन्च किया है, जिसमें टायसन के बॉक्सिंग करियर से जुड़े डिज़िटल आर्टवर्क्स और इमेज शामिल हैं. इस NFT कलेक्टिबल्स के सभी बायर्स को अतिरिक्त रिवॉर्ड्स भी मिल सकते हैं.
Binance के मार्केटप्लेस पर बिक्री के लिए 15,000 Mystery Box उपलब्ध हैं और प्रत्येक बायर अधिकतम 50 बॉक्स खरीद सकता है. स्वीडन के अवॉर्ड विजेता इलस्ट्रेटर और NFT आर्टिस्ट Henric Aryee ने टायसन के कलेक्शन के लिए डिजिटल कलेक्टिबल्स को डिजाइन किया है. आर्टवर्क्स के अलावा टायसन के ऑटोग्राफ वाले टी शर्ट और ग्लब्स जैसे आइटम्स के डिजिटाइज वर्जन भी खरीदे जा सकेंगे. बायर्स को इस वर्ष तीन फ्री NFT एयरड्रॉप भी मिलेंगे. Binance ने बताया, "Mystery Box होल्डर्स एक अन्य वेब पोर्टल से कनेक्ट हो सकंगे जो माइक टायसन के Binance Mystery Box NFT के स्वामित्व को वेरिफाई करेगा. वेरिफिकेशन के बाद सभी बायर्स अपने वॉलेट एड्रेस डाल सकेंगे और उन्हें इस वर्ष स्पेशल एडिशन माइक टायसन NFT के तीन फ्री एयरड्रॉप मिलेंगे.
टायसन अकेले ऐसे बॉक्सर नहीं हैं जिन्होंने अपने डिजिटल कलेक्टिबल्स रिलीज कर NFT सेगमेंट में शुरुआत की है. पिछले महीने दो बार के वर्ल्ड हेवीवेट बॉक्सिंग चैम्पियन Wladimir Klitschko ने OpenSea मार्केटप्लेस पर NFT सीरीज रिलीज की थी. यूक्रेन के इस बॉक्सर ने रूस के साथ युद्ध के बीच अपने देश के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से यह कोशिश की थी.
हाल के महीनों में NFT की लोकप्रियता बढ़ी है. स्पोर्ट्स क्लब, ऑटोमोबाइल कंपनियां और पॉप स्टार्स भी इस कारोबार में उतर रहे हैं. NFT में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से यूनीक आइटम्स के टोकन्स को ऑथेंटिकेट किया जाता है जो दोबारा प्रोड्यूस किए जा सकने वाले डिजिटल एसेट्स से जुड़े होते हैं. इनमें आर्ट, म्यूजिक, इन-गेम आइटम्स और वीडियो शामिल हो सकते हैं. इनकी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जा सकती है लेकिन इन्हें डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता. पिछले वर्ष NFT की सेल्स लगभग 25 अरब डॉलर (लगभग 1,84,700 करोड़ रुपये) की थी. NFT की लोकप्रियता बढ़ने के साथ इनसे जुड़े स्कैम के मामलों में भी तेजी आई है. इन मामलों में बहुत से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
NFT के रिंग में उतरे माइक टायसन, Binance पर लॉन्च की Mystery Box सीरीज
इसमें टायसन के बॉक्सिंग करियर से जुड़े आर्टवर्क्स और इमेज शामिल हैं. इस NFT सीरीज के सभी बायर्स को अतिरिक्त रिवॉर्ड्स भी मिल सकते हैं
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
Binance के मार्केटप्लेस पर बिक्री के लिए 15,000 Mystery Box उपलब्ध हैं
Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.
Topics mentioned in this article