ट्विटर पर स्पैम को निशाना बनाने के लिए एलन मस्क को मिला DOGE के इस्तेमाल का सुझाव

अपग्रेड होने के बाद मस्क ट्विटर पर यूजर्स को ट्वीट्स पोस्ट करने के लिए एक DOGE देने को कह सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इसे लेकर Dogecoin के क्रिएटर Shibetoshi Nakamoto भी उत्साहित हैं

Elon Musk ने Twitter को स्पैमर्स और बॉट्स से छुटकारा दिलाने का वादा किया था, जिसे अब उन्होंने पूरा पूरा करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में NBA की Dallas Mavericks टीम के मालिक Mark Cuban ने मस्क को Dogecoin के अपग्रेड के साथ इसे अधिक एफिशिएंट और सुरक्षित बनाने की सलाह दी है. इसके लिए लेयर-2 सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अपग्रेड होने के बाद मस्क ट्विटर पर ट्वीट्स पोस्ट करने के लिए एक DOGE देने को कह सकते हैं. ट्वीट्स पोस्ट करने की कोई लिमिट नहीं होगी. इससे DOGE का एक बड़ा पूल बन जाएगा जिसका इस्तेमाल उन लोगों को रिवॉर्ड देने के लिए किया जाएगा जो ट्विटर पर स्पैम पोस्ट्स की रिपोर्ट देंगे. हालांकि, अगर पोस्ट स्पैम नहीं निकलती तो रिपोर्ट करने वाले व्यक्तियों को अपने DOGE गंवाने पड़ेंगे. Cuban ने कहा है कि जिन स्पैमर्स की पहचान होगी उन्हें अपने ट्विटर पूल में 100 Dogecoin जोड़ने होंगे, जिससे वे अगली पोस्ट कर सकें. ट्विटर पर अमेरिकी कारोबारी Marc Andreessen और मस्क के बीच हुई बातचीत में Cuban ने यह सुझाव दिया. 

Andreessen ने उनकी पहचान के साथ किसी अन्य एकाउंट से स्पैम ट्वीट्स का एक स्कीनशॉट पोस्ट किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "इसे कौन सा एल्गोरिद्म पकड़ सकता है?" इस पर मस्क का कहना था, "व्यक्ति." Cuban के इस सुझाव की सामान्य लोगों ने भी प्रशंसा की है. इसे लेकर Dogecoin के क्रिएटर Shibetoshi Nakamoto भी उत्साहित हैं. 

हालांकि, बहुत से लोगों ने इसका विरोध भी किया है. उनका कहना है कि इससे करोड़ों लोगों को सिर्फ ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए DOGE को खरीदना होगा और ट्विटर के यूजर्स भी इस कारण से कम हो सकते हैं. इस मीम कॉइन के प्राइस में तेजी नहीं आने के कारण भी लोग केवल ट्विटर के लिए इसे नहीं खरीदना चाहते. मस्क की यह पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी है और उन्होंने अप्रैल में ट्विटर ब्लू सर्विसेज के लिए पेमेंट के विकल्प के तौर पर इसे उपलब्ध कराने को कहा था. मस्क का निशाना ऐसे क्रिप्टो बॉट्स हैं जो ट्विटर पर स्पैम पोस्ट्स करते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ट्विटर का कंट्रोल हासिल करने के बाद मस्क इसमें बड़े बदलाव कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: जानिए बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में क्या-क्या हुआ बंद? | Delhi Air Quality