मलेशिया में क्रिप्टो माइनिंग के लिए इलेक्ट्रिसिटी की चोरी में 600 से अधिक गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए लोगों से 6.98 करोड़ मलेशियन रिंगिट की कीमत वाले क्रिप्टो माइनिंग इक्विपमेंट जब्त किए गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिप्टोकरेंसीज को एडवांस्ड कंप्यूटर्स पर जटिल एल्गोरिद्म को साल्व कर माइन किया जाता है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्रिप्टो माइनिंग के प्रोसेस में इलेक्ट्रिसिटी की अधिक खपत होती है
  • चीन ने पिछले वर्ष क्रिप्टो से जुड़ी एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लगाया था
  • कुछ देशों में क्रिप्टो माइनिंग का विरोध किया जा रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

क्रिप्टो माइनिंग में इलेक्ट्रिसिटी की अधिक खपत कई देशों की सरकारों के लिए चिंता का एक कारण बन गई है. मलेशिया भी इस समस्या से जूझ रहा है और वहां पिछले दो वर्षों में क्रिप्टो माइनिंग के लिए इलेक्ट्रिसिटी की चोरी करने वाले 627 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों से 6.98 करोड़ मलेशियन रिंगिट की कीमत वाले क्रिप्टो माइनिंग इक्विपमेंट भी जब्त किए गए हैं. क्रिप्टोकरेंसीज को एडवांस्ड कंप्यूटर्स पर जटिल एल्गोरिद्म को साल्व कर माइन किया जाता है. इस प्रोसेस में इलेक्ट्रिसिटी की अधिक खपत होती है. 

मलेशियन न्यूज एजेंसी Bernama ने एक रिपोर्ट में बताया कि इलेक्ट्रिसिटी की कमी से निपटने के लिए अथॉरिटीज ने अवैध तरीके से क्रिप्टो माइनिंग करने वालों पर शिकंजा कसा है. मलेशिया में आमतौर पर उन एरिया में पावर ग्रिड पर अधिक लोड पड़ता है जहां क्रिप्टो माइनिंग करने वालों की संख्या अधिक है. मलेशिया की पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Tenaga Nasional Berhad ने क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर अवैध क्रिप्टो माइनिंग सेंटर्स को पकड़ने की शुरुआत की है. मलेशिया की पुलिस ने नागरिकों को प्रॉपर्टी किराए पर देने में सतर्कता बरतने को कहा है. नागरिकों को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें अपने निकट के एरिया में क्रिप्टो माइनिंग एक्टिविटीज होने का शक है तो वे पुलिस को सूचना दें.

चीन के पिछले वर्ष क्रिप्टो एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लगाने के बाद से रूस, ईरान और कजाकिस्तान जैसे देशों में क्रिप्टो माइनिंग बढ़ी है. इस वजह से इन देशों में इलेक्ट्रिसिटी की कमी की समस्या भी हो रही है. पिछले वर्ष अमेरिका के टेक्सस राज्य में बिटकॉइन माइनिंग के कारण इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई पर असर पड़ा था. इससे टेक्सस के लोगों को काफी परेशानी हुई थी. 

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में मोजूद क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग फर्म स्ट्रॉन्गहोल्ड डिजिटल माइनिंग'अपने सैकड़ों सुपर कंप्यूटरों को इलेक्ट्रिसिटी देने के लिए कोयले के कचरे का इस्तेमाल करती है. इसका उद्देश्य एनर्जी नेटवर्क को नुकसान ना पहुंचाते हुए एक बायप्रोडक्‍ट को इस्‍तेमाल करना है. इसके लिए फर्म ने पावर जेनरेशन करने का वैकल्पिक तरीका खोजा है. कंपनी दशकों पुराने पावर जेनरेशन प्लांट्स की छोड़ी गई कोयले की राख का इस्‍तेमाल करके इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन करती है. हाल ही में आठ अमेरिकी सांसदों ने बिटकॉइन माइनिंग करने वालीं फर्मों से यह बताने के लिए कहा था कि वो इस काम में कितनी इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करती हैं. 

Featured Video Of The Day
India US Trade War: Donald Trump के Tariffs पर PM Modi के बयान का मतलब समझिए | Khabron Ki Khabar