बड़े नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) मार्केटप्लेस में से एक OpenSea ने Solana ब्लॉकचेन पर अपने डिजिटल कलेक्टिबल्स बनाने वालों के लिए एक लॉन्चपैड पेश किया है. इस लॉन्चपैड से नए NFT के साथ ही इससे पहले और बाद की एक्टिविटीज की भी पेशकश की जा सकेगी. इसके साथ ही सेकेंडरी सेल्स के लिए सपोर्ट भी मिलेगा.
इसके साथ ही OpenSea ने एक मल्टी-चेन फीचर की ओर कदम बढ़ा दिया है. OpenSea ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, "पिछले एक वर्ष में NFT के लिए Solana एक प्रमुख ब्लॉकचेन के तौर पर उभरी है. हम एक बढ़ाए जा सकने वाले NFT इकोसिस्टम के उसके नजरिए को साझा करते हैं." इस लॉन्चपैड के लिए OpenSea ने शुरुआत में Solana के दो NFT मेकर्स Monkai और Zoonies के साथ टाई-अप किया है. Monkai से होल्डर्स को Monkai डीसेंट्रलाइज्ड ऑटोनॉमस ऑर्गनाइजेशन के जरिए Monkai एनिमे बनाने में हिस्सा लेने का मौका मिलता है. Zoonies एलियन जैसे दिखने वाले NFT कलेक्शन से जुड़ा है.
OpenSea ने बताया, "इस लॉन्चपैड के साथ हम NFT इकोसिस्टम में Solana के लिए बेहतर एक्सपीरिएंस तैयार करना चाहते हैं." क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का असर NFT की सेल्स पर भी पड़ा है. OpenSea पर मासिक सेल्स वॉल्यूम जून में गिरकर लगभग 70 करोड़ डॉलर रह गई, जो इससे पिछले महीने लगभग 2.6 अरब डॉलर की थी.
ब्लॉकचेन Ethereum और Ronin पर सेल्स को ट्रैक करने वाली NonFungible.com के डेटा से पता चलता है कि जून के अंत में औसत NFT सेल्स गिरकर लगभग 412 डॉलर की थी, यह आंकड़ा अप्रैल के अंत में लगभग 1,754 डॉलर का था. Reuters की रिपोर्ट में NonFungible.com के को-फाउंडर Gauthier Zuppinger के हवाले से बताया गया है, "क्रिप्टो मार्केट में मंदी का निश्चित तौर पर NFT पर असर पड़ा है. हमने इस प्रकार के एसेट को लेकर काफी सट्टेबाजी देखी है. लोगों को यह समझ आ गया है कि वे इससे दो दिनों में मिलिनेयर नहीं बन सकते." NFT की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हो रही है. स्पोर्ट्स क्लब, ऑटोमोबाइल कंपनियां और पॉप स्टार्स भी इस कारोबार में उतर रहे हैं. फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मास्टरकार्ड की ओर से हाल ही में 40 देशों में लगभग 35,000 लोगों के एक सर्वे में पता चला था कि इनमें से लगभग 45 प्रतिशत लोगों ने NFT खरीदे हैं या खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
Solana-बेस्ड NFT मेकर्स के लिए OpenSea लेकर आई लॉन्चपैड
क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का असर NFT की सेल्स पर भी पड़ा है। OpenSea पर मासिक सेल्स वॉल्यूम जून में गिरकर लगभग 70 करोड़ डॉलर रह गई
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
इसके साथ ही OpenSea ने एक मल्टी-चेन फीचर की ओर कदम बढ़ा दिया है
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?