इनवेस्टमेंट फर्म CoinShares ने फ्रांस की फर्म Napolean Asset Management की एक्वायर

अमेरिका और ब्रिटेन में एक्सपैंशन के बाद फर्म क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए अधिक संभावना वाले मार्केट्स में बिजनेस शुरू करना चाहती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूरोपियन यूनियन ने हाल ही में अपने सदस्य देशों के लिए क्रिप्टो रेगुलेशंस को स्वीकृति दी थी

CoinShares ने फिनटेक सेगमेंट से जुड़ी फ्रांस की Napolean Asset Management को एक्वायर किया है. पहला रेगुलेटेड बिटकॉइन इनवेस्टमेंट फंड लॉन्च करने वाली CoinShares ने यूरोप में अपना बिजनेस बढ़ाने की योजना बनाई है. 

अमेरिका और ब्रिटेन में एक्सपैंशन के बाद यह फर्म क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए अधिक संभावना वाले मार्केट्स में बिजनेस शुरू करना चाहती है. Napolean Asset Management के पास प्रोफेशनल इनवेस्टर्स को क्रिप्टो सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने का एक्सपीरिएंस है. फ्रांस के फाइनेंशियल रेगुलेटर ने इस डील के लिए CoinShares को अप्रूवल दिया है. CoinShares को इससे यूरोप के मार्केट्स में एक्सचेंज ट्रेडेड प्रोडक्ट्स (ETP) और ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड मैनेजर (AIFM) से जुड़ी सर्विसेज शुरू करने में मदद मिलेगी. CoinShares ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, "AIFM लाइसेंस के लिए यूरोप में कड़े रेगुलेशंस हैं और डिजिटल एसेट सेक्टर में एक प्रमुख फर्म बनने के CoinShares के लक्ष्य के लिए यह महत्वपूर्ण है. Napolean Asset Management के एक्विजिशन से फर्म को क्रिप्टो ETP के अलावा AIFM से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की पेशकश करने में मदद मिलेगी." 

फ्रांस की अथॉरिटीज से अप्रूवल मिलने को CoinShares क्रिप्टो सेगमेंट के लिए एक पॉजिटिव संकेत के तौर पर देख रही है. फर्म के CEO Jean Marie Mognetti ने बताया कि वह कड़े रेगुलेशंस के साथ क्रिप्टो सेगमेंट के गवर्नेंस के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट हो गया है कि क्रिप्टो सेगमेंट को आगे बढ़ने के लिए कड़े रेगुलेशंस की जरूरत है. हम इस अप्रूवल के मिलने से खुश हैं. यूरोप के डिजिटल एसेट सेक्टर में हम अग्रणी बनने की योजना रखते हैं."

यूरोप में क्रिप्टो सेगमेंट के लिए यह एक अन्य उपलब्धि है. यूरोपियन यूनियन ने हाल ही में अपने सदस्य देशों के लिए क्रिप्टो रेगुलेशंस को स्वीकृति दी थी. पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टो मार्केट में गिरावट है. इसके पीछे अमेरिका में फेडरल रिजर्व के साथ ही कुछ अन्य देशों में सेंट्रल बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी और इकोनॉमिक स्लोडाउन प्रमुख कारण हैं. क्रिप्टो सेगमेंट का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन मार्च में 2 लाख करोड़ डॉलर से कुछ अधिक का था. यह घटकर लगभग 913 अरब डॉलर रह गया है. सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का प्राइस 20,000 डॉलर से कुछ अधिक पर है. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने