ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क Mercuryo में Dogecoin और XRP हुए शामिल

Dogecoin और XRP को ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क मर्क्यूरो (Mercuryo) ने अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल किया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Dogecoin और XRP के अलावा पेमेंट नेटवर्क ने स्टेबल कॉइन्स के लिए भी सपोर्ट एड किया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महीने की शुरुआत में कंपनी ने 9 फिएट करेंसीज को प्लेटफॉर्म पर जोड़ा था
अप्रैल में कंपनी ने ओपन पेमेंट गेटवे Volt के साथ डील की
कंपनी अपना एक नया ऑफिस अमेरिका में जल्द करेगी शुरू

Dogecoin और XRP को ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क मर्क्यूरो (Mercuryo) ने अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल किया है। इस वैश्विक पेमेंट नेटवर्क ने Dogecoin और XRP के लिए प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट की शुरुआत कर दी है। Dogecoin और XRP के अलावा पेमेंट नेटवर्क ने Fantom (FTM), Circle के USDC स्टेबल कॉइन और Litecoin (LTC) के लिए भी सपोर्ट एड किया है। Mercuryo एक ऐसा पेमेंट नेटवर्क है जो अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से पेमेंट के लिए क्रिप्टोकरेंसी पर निर्भर करता है। यानि कि तेज और कुशल भुगतान के लिए यह क्रिप्टोकरेंसी को इस्तेमाल करता है। 

Mercuryo को 2018 में लॉन्च किया गया था। अस्तित्व में आने के बाद इस ग्लोबल क्रिप्टो प्लेटफॉर्म ने Bitfinex, Binance, Trezor, Bithumb और Trust Wallet जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ पार्टनरशिप में काम करना शुरू किया। इसका मकसद क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री के अंदर पेमेंट सॉल्यूशंस का एक ईकोसिस्टम तैयार करना है जिससे कि क्रिप्टो जैसे डिजिटल ऐसेट्स को सबके लिए और ज्यादा सुलभ बनाया जा सके। मई में कंपनी ने 1inch Network के साथ भागीदारी शुरू की थी। 


अप्रैल में कंपनी ने ओपन पेमेंट गेटवे Volt के साथ डील की। इसके बाद यह इंडस्ट्री में ओपन बैंकिंग पेमेंट शुरू करने वाली पहली कंपनियों में से एक बन गई। जिसके बाद इसके प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन स्पीड और सिक्योरिटी भी काफी बढ़ गई। XRP टोकन से जुड़ी कंपनी Ripple ने भी क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है, इसी के चलते Mercuryo ने एक्सआरपी को अपने प्लेटफॉर्म में एड किया है। 

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने 9 फिएट करेंसीज को प्लेटफॉर्म पर जोड़ा था जिनमें पॉलिश zloty, स्वेडिश krona, दानिश krone, चेक koruna, स्विस franc, ऑस्ट्रेलियन डॉलर, कनेड़ियन डॉलर, हॉन्ग कॉन्ग डॉलर और बुल्गेरियन लेव शामिल थे। कंपनी के ब्रांच लंदन और टेलिन में मौजूद हैं। जून में कंपनी ने घोषणा की कि यह अपना एक नया ऑफिस अमेरिका में जल्द खोलने जा रही है और देश में नेटवर्क का विस्तार करने जा रही है। 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: जंग पर आमादा पाक जनरल Asim Munir को अमेरिकी विदेश मंत्री Rubio ने किया फोन