Dogecoin ने लगाया दांव! बास्केटबॉल टीम एलियंस ने जीते मेडल

Big3 बास्केटबॉल लीग की स्थापना हिप हॉप म्‍यूजिशियन और एक्‍टर आइस क्यूब और एंटरटेनमेंट एग्‍जीक्‍यूटिव जेफ क्वाटिनेट्ज ने की थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
एलियंस के हाल के मैचों में उसकी टीम की जर्सी पर भी डॉजकॉइन दिखाई दिया था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Big3 बास्केटबॉल लीग की स्थापना 5 साल पहले हुई थी
बिग3 लीग ने इसी साल अप्रैल में 25 फायर-टियर NFT बेचने का फैसला किया था
‘माईडॉज’ (MyDoge) के फाउंडर बिल ली (Bill Lee) ने इन्‍हें खरीदा

सुर्खियां बटोरने वाली क्रिप्‍टोकरेंसीज के मामले में डॉजकॉइन (Dogecoin) आगे है. यह मीम कॉइन, पॉपुलर बास्‍केबॉल लीग बिग3 (Big3) का हिस्‍सा बन चुकी है और डॉजकॉइन की स्‍पॉन्‍सर्ड टीम एलियंस के दो मेंबर्स ने मिडसीजन अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. डॉजकॉइन के बिग3 लीग में शामिल होने की वजह है क्‍योंकि इसके सेल्‍फ कस्‍टोडियन वॉलेट ‘माईडॉज' (MyDoge) के फाउंडर बिल ली (Bill Lee) ने  Big3 की बास्‍केबॉल टीम एलियंस (Aliens) के सभी 25 फायर-टियर एडिशंस खरीद लिए हैं.  

Big3 बास्केटबॉल लीग की स्थापना हिप हॉप म्‍यूजिशियन और एक्‍टर आइस क्यूब और एंटरटेनमेंट एग्‍जीक्‍यूटिव जेफ क्वाटिनेट्ज ने की थी. लीग में 12 टीमें शामिल हैं, जिनके रोस्टर में एनबीए के पूर्व खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दोनों शामिल हैं. इसके अबतक 4 सीजन हो चुके हैं. साल 2020 के सीजन को कोविड-19 की वजह से कैंसल कर दिया गया था. 


रिपोर्टों के अनुसार, बिग3 लीग ने इसी साल अप्रैल में 25 फायर-टियर NFT बेचने का फैसला किया था. डॉजकॉइन ने इस पर दांव लगाया, जिसकी वजह से Big3 एलियंस टीम ने डॉजकॉइन को अपनाया. एलियंस के हाल के मैचों में उसकी टीम की जर्सी पर भी डॉजकॉइन दिखाई दिया था. यही नहीं, इस खरीद की वजह से माईडॉज वॉलेट का इंटीग्रेशन हुआ, जो प्‍लेयर्स, कोच और टीम्‍स को सिर्फ एक ट्वीट करने पर डॉगकोइन टिप्स कमाने की इजाजत देता है. 

इसके अलावा, डॉगकॉइन कोर रिलीज़ 1.14.6 भी जल्द लॉन्च हो सकता है. इसके रिलीज नोट प्रोग्रेस में हैं. इस रिलीज के बाद से महत्वपूर्ण सिक्‍योरिटी अपडेट और नेटवर्क एफ‍िशिएंसी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. कोर रिलीज का मतलब उन फ‍िक्‍स को शामिल करना है जो नोड और नेटवर्क सिक्‍योरिटी को मजबूत बनाते हैं. बहुत कम ब्लॉक इंटरवल के साथ डॉगकॉइन का मकसद यूजर्स को लेनदेन का एक सस्ता तरीका देना है. 

हाल ही में पता चला था कि डॉजकॉइन (Dogecoin) अभी भी अपने ऐतिहासिक निम्‍न स्‍तर 0.00008690 डॉलर से बहुत ज्‍यादा पर कारोबार कर रही है. यह करीब 78,638.3 फीसदी ऊपर है. क्रिप्‍टो मार्केट में छाई इस मंदी में भी डॉजकॉइन अपने ऑल टाइम हाई से 89.17 फीसदी ही नीचे है. रिपोर्ट में बताया गया था कि फ‍िलहाल यह मीम कॉइन 9 अरब डॉलर के मार्केट वैल्‍यूएशन के साथ 10वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है. साल 2022 में डॉजकॉइन ने कोई बड़ी रैली नहीं देखी है. हालांकि इस साल की शुरुआत में जब इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला ने घोषणा की कि वह मर्चेंडाइज के पेमेंट के रूप में क्रिप्टोकरेंसी को स्वीकार कर चुकी है, तब डॉजकॉइन ने अपनी कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: एयर मार्शल ने सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? | Indian Army PC