डायमंड माइनिंग करने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल De Beers ने प्रेशियस स्टोन्स की स्मगलिंग को रोकने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. कंपनी अपने ब्लॉकचेन पर बेस्ड डायमंड सोर्स प्लेटफॉर्म को शुरू कर रही है. इसे 'Tracr' कहा जाएगा. कंपनी ने विज्ञापन में इसके एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटेड डायमंड ब्लॉकचेन होने का दावा किया है. इससे डायमंड को खरीदने वालों को इसके वैध सोर्स को लेकर गारंटी मिलेगी.
ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म डीसेंट्रलाइज्ड होता है और इससे De Beers के डायमंड्स के सोर्स को लेकर जानकारी को बदला नहीं जा सकेगा. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया, "Tracr प्लेटफॉर्म डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी को एडवांस्ड डेटा सिक्योरिटी से जोड़ता है. इससे जुड़े लोगों को अपने डेटा के इस्तेमाल और एक्सेस को लेकर नियंत्रण मिलता है. Tracr पर प्रत्येक व्यक्ति के पास प्लेटफॉर्म का अपना डिस्ट्रीब्यूटेड वर्जन होगा. इसका मतलब है कि उनके डेटा को केवल उनकी अनुमति से ही शेयर किया जा सकेगा." ब्लॉकचेन की एक बड़ी विशेषता इसकी ट्रांसपेरेंसी को बरकरार रखने की क्षमता है. ब्लॉकचेन नेटवर्क्स पर इनफॉर्मेशन को इस तरीके से स्टोर किया जाता है कि उसे बदलावों का रिकॉर्ड रखे बिना बदला नहीं जा सकता.
प्रेशियस स्टोन्स की स्मगलिंग के मामले बढ़ने के कारण डायमंड प्रोड्यूसर्स, रिटेलर्स और बायर्स के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं. Bitcoin.com की रिपोर्ट के अनुसार, De Beers जैसी डायमंड माइनिंग कंपनियों पर दबाव है कि वे गैर कानूनी तरीके से हासिल किए गए डायमंड की मार्केट में बिक्री को रोकें. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कस्टमर्स भी डायमंड ज्वैलरी के सोर्स के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि इसका प्राइस अधिक होता है और वे नहीं चाहते कि उनके साथ कोई धोखा हो.
De Beers के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Bruce Cleaver ने कहा, "हमें इंडस्ट्री को डायमंड के सोर्स को लेकर इस प्रकार की गारंटी उपलब्ध कराने पर गर्व है. Tracr से एक सुरक्षित ब्लॉकचेन पर पूरी जानकारी मिल सकेगी, जिसे बदला नहीं जा सकता. इससे नेचुरल डायमंड्स पर विश्वास बढ़ेगा. यह स्टैंडर्ड्स को बढ़ाने के लिए तकनीकी बदलाव का पहला कदम है. इससे हमारे क्लाइंट्स को क्वालिटी और सोर्स की पूरी गारंटी मिलेगी." Tracr को बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एडवांस्ड सिक्योरिटी और प्राइवेसी टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है.
स्मगलिंग से बचने के लिए ब्लॉकचेन का इस्तेमाल करेगी डायमंड माइनर De Beers
प्रेशियस स्टोन्स की स्मगलिंग के मामले बढ़ने के कारण डायमंड प्रोड्यूसर्स, रिटेलर्स और बायर्स के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
बेहद मूल्यवान स्टोन्स की स्मगलिंग के मामले बढ़ने के कारण डायमंड प्रोड्यूसर्स और रिटेलर्स की मुश्किलें बढ़ी हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इससे डायमंड खरीदने वालों को इसके वैध सोर्स को लेकर गारंटी मिलेगी
कंपनी ने इसे एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटेड डायमंड ब्लॉकचेन बताया है
ब्लॉकचेन की विशेषता इसकी ट्रांसपेरेंसी को बरकरार रखने की क्षमता है
Featured Video Of The Day
South Kashmir के Shopian समेत कई जिलों में State Investigation Agency की छापेमारी |India-Pak Tension
Topics mentioned in this article