Cryptocurrency Prices in India : क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में इस हफ्ते भी हलचल दिख रही है. हालांकि, कुछ बड़ी क्रिप्टो करेंसी में गिरावट भी देखी जा रही है, लेकिन सोमवार को यानी 25 अक्टूबर, 2021 को Dogecoin की कीमतों में अच्छी उछाल देखी जा रही है. आज सुबह 10.19 पर इसकी कीमतों में 8.61 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और यह 21 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा था. सुबह 10 बजे के पहले इसमें 10% तक की तेजी देखी जा रही थी. वहीं, अगर Bitcoin की बात करें तो भारत में पिछले हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने 50 लाख का स्तर छुआ था. हालांकि इसके बाद करेंसी थोड़ी नीचे आ गई थी. इस हफ्ते की शुरुआत के साथ बिटकॉइन 48 लाख के स्तर के ऊपर चल रहा है. सोमवार यानी सुबह 10.19 के आसपास यह 1.65 फीसदी की उछाल के साथ 48.36 लाख के ऊपर था.
बता दें कि पिछले एक सालों में बिटकॉइन की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है. 52 हफ्ते पहले इसकी कीमत 9,60,781 रुपये के रेंज में थी, जो अब 50,15,093 लाख के रेंज में आ गई है.
वहीं, अगर दूसरी बड़ी करेंसीज़ को देखें तो Ethereum में 0.87 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी और यह 3.23 लाख के स्तर पर था. Cardano में आज सुबह गिरावट देखी गई और यह 1.34 फीसदी गिर गया था. भारत में इसकी कीमत 167 रुपये से ऊपर चल रही है. PolkaDot में पिछले हफ्ते काफी तेजी देखी गई थी, लेकिन सोमवार को यह कॉइन 0.59 फीसदी की गिरावट देख रहा था और इसकी कीमत 3,300 के ऊपर थी.
आप अलग-अलग Cryptocurrency का Live Price यहां देख सकते हैं-