Ethereum की रैली जारी! Bitcoin भी संभला, देखिए आज क्या है अलग-अलग Cryptocurrency का Price

Cryptocurrency Price Today in India : भारत में इथीरियम की कीमत 3.66 लाख के ऊपर बनी हुई है. अभी पिछले महीने बिटकॉइन ने 67,000 डॉलर या भारत में 50 लाख डॉलर का रिकॉर्ड पार किया था. इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम ने भी अच्छी तेजी दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Ethereum Price : इथीरियम लगातार दिखा रहा तेजी.
नई दिल्ली:

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum (Ether-ETH) की रैली शुक्रवार यानी 5 नवंबर, 2021 को भी जारी है. इस क्रिप्टो ने पिछले दो-तीन दिनों में अपना रिकॉर्ड हाई छुआ था. बीते बुधवार को इस कॉइन की कीमतें 4,643 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं. शुक्रवार को इसकी कीमतें इस स्तर से नीचे आई थीं, लेकिन आज यह हरे निशान में ही ट्रेड कर रहा है. आज इसकी कीमत 4,556 डॉलर के आसपास बनी हुई है. भारत में इथीरियम की कीमत 3.66 लाख के ऊपर बनी हुई है. अभी पिछले महीने बिटकॉइन ने 67,000 डॉलर या भारत में 50 लाख डॉलर का रिकॉर्ड पार किया था. इसके बाद मार्केट कैप के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम ने भी अच्छी तेजी दिखाई है. इसके पीछे ब्लॉकचेन अपग्रेड को माना जा रहा है.

अगर बिटकॉइन की बात करें तो आज सबसे बड़ा कॉइन संभला हुआ नजर आ रहा है. पिछले दो दिनों से इसमें गिरावट नजर आ रही थी. आज यह 0.52% की उछाल के साथ 50.04 लाख के स्तर पर चल रहा है. 

ये भी पढ़ें : SQUID Game Crypto का Scam! निवेशकों के पैसे डूबे, स्कैमर्स ने उड़ाए 22 करोड़ रुपये

Advertisement

अगर बाकी बड़े कॉइन्स की बात करें तो Tether को छोड़कर Cardano, Ripple PolkaDot और Dogecoin में गिरावट देखी जा रही है. आप नीचे दिए गए चार्ट में क्रिप्टोकरेंसीज़ का लाइव प्राइसस देख सकते हैं-

Advertisement

आप कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी की Live Tracking और ट्रेडिंग हिस्ट्री देख सकते हैं, इसके लिए यहां क्लिक करें, आपको एक साथ कई क्रिप्टो कॉइन्स का Live Data मिल जाएगा. क्रिप्टो कॉइन्स का यह पूरा डेटा विश्वसनीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinSwitch से लिया जा रहा है. आप यहां अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी का डेटा ट्रैक कर सकते हैं और हर कॉइन पर क्लिक करके इसकी डेटा हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका