Cryptocurrency Prices Today on October 13: Bitcoin में गिरावट, PolkaDot 7.19% उछला, यहां देखें क्रिप्टो प्राइस

Cryptocurrency Prices Today : सुबह बिटकॉइन की कीमत में 1.54 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी और यह 44.07 लाख रुपये के स्तर पर आ गया था. आज इथीरियम और कारडानो की कीमतों ने पिक किया है. वहीं, पोल्काडॉट की कीमतों में 7.19 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Cryptocurrency Prices in India : Bitcoin की कीमतें गिरीं, PolkaDot में बढ़िया उछाल.

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बुधवार यानी 13 अक्टूबर, 2021 को बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) में गिरावट दिख रही है. सुबह 11 बजे के आसपास करेंसी की कीमत में 1.54 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी और यह 44.07 लाख रुपये के स्तर पर आ गया था. आज इथीरियम और कारडानो की कीमतों (Ethereum and Cardano Price) ने पिक किया है. वहीं, पोल्काडॉट की कीमतों (PolkaDot Price) में 7.19 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही है. इथीरियम आज सुबह 1.21 फीसदी की उछाल के साथ 2.77 लाख के स्तर पर था. पोल्काडॉट ने अच्छी उछाल दिखाई है और इसकी कीमत 2,789 रुपये है.

मार्केट कैप की लिस्ट में टेदर ने कारडानो को अभी नीचे कर दिया है. हालांकि, आज सुबह टेदर की कीमतों में 0.19 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और यह 79.12 रुपये की कीमत पर था. वहीं, कारडानो 1.65 फीसदी की उछाल के साथ 169.39 रुपये के स्तर पर चल रहा था.

आप कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी की आज सुबह की कीमतें यहां देख सकते हैं. अगर आप इनकी Live Tracking करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें, आपको एक साथ कई क्रिप्टो कॉइन्स का Live Data मिल जाएगा.

Advertisement

क्रिप्टो कॉइन्स का यह पूरा डेटा विश्वसनीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinSwitch से लिया जा रहा है. आप यहां अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी का डेटा ट्रैक कर सकते हैं और हर कॉइन पर क्लिक करके इसकी डेटा हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arrest Warrant Against Netanyahu: ICC के गिरफ्तारी वारंट विश्व के बड़े देखों का क्या रुख ?