Crypto मार्केट में दिखा मंदी का दौर, केवल Tether, USD Coin में हुई बढ़त

ग्लोबल एक्सचेंज्स पर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 38,437 डॉलर (लगभग 29.5 लाख रुपये) थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज मंदी छाई हुई है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिटकॉइन का ग्लोबल प्राइस 38,437 डॉलर (लगभग 29.5 लाख रुपये) पर है
  • दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी आज गिरावट आई है
  • Dogecoin की कीमत में पिछले 24 घंटों में 8.53 प्रतिशत की गिरावट आई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

आज क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में मंदी का दौर देखा गया. डिजिटल कॉइन्स की कीमत की बात करें तो, बिटकॉइन की कीमत CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे एक्सचेंज्स पर $40,000 (लगभग 30.5 लाख रुपये) के ऊपर नहीं जा पाई. खबर लिखने के समय तक पिछले 24 घंटे के दौरान बिटकॉइन की कीमत 3.43 प्रतिशत की गिरावट के बाद भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर $40,965 (लगभग 31.5 लाख रुपये) पर थी. 

ग्लोबल एक्सचेंज्स पर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 38,437 डॉलर (लगभग 29.5 लाख रुपये) थी. जो कि पिछले 24 घंटे में 5.06 प्रतिशत की गिरावट है. CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन वीक-टू-डे वैल्यू में 7.5 प्रतिशत नीचे आ गया है. 

Ether का हाल भी बिटकॉइन जैसा ही है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में आज गिरावट आई है. CoinTelegraph की रिपोर्ट बताती है कि इसकी कीमत और नीचे जा सकती है. खबर लिखने के समय तक भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत $3,031 (लगभग 2.5 लाख रुपये) थी. वहीं, ग्लोबल एक्सचेंज्स पर इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत $2,841 (लगभग 2.2 लाख रुपये) थी. पिछले 24 घंटों में ईथर की कीमत में 5.21 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

CoinGecko का डेटा बताता है कि पिछले एक हफ्ते के दौरान इसकी वैल्यू में 8.5 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के अनुसार, केवल बिटकॉइन और ईथर को ही नुकसान नहीं हुआ है बल्कि, पिछले 24 घंटे में पूरे क्रिप्टो मार्केट का कैपिटलाइजेशन 5.05 प्रतिशत नीचे आया है. Monero, Terra, Polkdadot, Polygon और Cardano ने सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की. Avalanche, Uniswap, Solana, Cosmos और Binance Coin में भी गिरावट आई है. 

Shiba Inu और Dogecoin के लिए भी बुधवार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. Dogecoin की कीमत में पिछले 24 घंटों में 8.53 प्रतिशत की गिरावट आई है. खबर लिखे जाने तक यह $0.15 (लगभग 11.5 रुपये) पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, शिबा इनु की कीमत $0.000025 (लगभग 0.002 रुपये) पर थी जो कि 2.55 प्रतिशत की गिरावट है. बढ़त हासिल करने वालों में केवल Tether और USD Coin जैसे टोकन रहे. टीथर और यूएसडी कॉइन में लगभग 1.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. 

Featured Video Of The Day
Kolkata Gang Rape Case: उस रात 7:30 बजे के बाद क्या हुआ | West Bengal | Khabron Ki Khabar