Opera के क्रिप्टो ब्राउजर पर मिलेगा Binance चेन के लिए सपोर्ट

इससे Opera के यूजर्स को Binance टोकन को खरीदने और बेचने के साथ अपने एसेट्स इसके इन-बिल्ट क्रिप्टो वॉलेट में स्टोर करने की सुविधा मिलेगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Opera ने पिछले महीने iOS डिवाइसेज के लिए अपने Web3 ब्राउजर का बीटा वर्जन जारी किया था

Opera वेब ब्राउजर ने क्रिप्टो से जुड़े अपने प्लेटफॉर्म पर BNB ब्लॉकचेन के लिए सपोर्ट को जोड़ा है. इससे Opera के यूजर्स को Binance टोकन को खरीदने और बेचने के साथ अपने एसेट्स इसके इन-बिल्ट क्रिप्टो वॉलेट में स्टोर करने की सुविधा मिलेगी. यह PancakeSwap और BiSwap जैसे डीसेंट्रलाइज्ड ऐप्स के लिए एक्सेस भी देगा. 

इसके लिए Binance ब्लॉकचेन के साथ पार्टनरशिप की गई है. इस बारे में  Opera की टीम ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, " Opera के पास दुनिया भर में लगभग 35 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इससे इस पार्टनरशिप में Web3 के इस्तेमाल को अगले लेवल पर ले जाने की क्षमता है." Opera ने पिछले महीने iOS डिवाइसेज के लिए अपने Web3 ब्राउजर के बीटा वर्जन को जारी किया था. मार्च में Opera ने अपने इन-बिल्ट क्रिप्टो वॉलेट में और ब्लॉकचेन नेटवर्क्स को जोड़ने की घोषणा की थी. इनमें Solana, Polygon, StarkEx, Ronin, Nervos DAO और Bitcoin शामिल हैं. 

इस ब्राउजर के क्रिप्टो वॉलेट पर Ether के लिए पहले से सपोर्ट मिलता है. Opera ने कहा, "Web3 के लिए एक्सेस को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. Opera क्रिप्टो ब्राउजर के साथ BNB ब्लॉकचेन डीसेंट्रलाइज्ड़ ऐप्स के मौजूदा यूजर्स और टोकन होल्डर्स दुनिया भर में करोड़ों विंडोज, एंड्रॉयड और मैक यूजर्स के साथ जुड़कर आसानी से Web3 का एक्सेस प्राप्त कर सकेंगे."

यूजर्स के लिए इस क्रिप्टो ब्राउजर में एक क्रिप्टो कॉर्नर भी दिया गया है जहां क्रिप्टो, प्राइसेज, गैस फीस, इवेंट्स और मार्केट सेंटीमेंट की जानकारी मिलती है. इस बारे में Opera के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (मोबाइल), Jorgen Arnesen ने हाल ही में कहा था, " Web 3 में चार वर्ष पहले हमारी शुरुआत के बाद से हम लोकप्रिय ब्लॉकचेन्स के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं जिससे क्रिप्टो के सेगमेंट को बढ़ाया जा सके." उनका कहना था था कि Web 3 एक मुख्य वेब टेक्नोलॉजी बनने के रास्ते पर है और यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरिएंस देने की जरूरत है क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही इस सेगमेंट में बहुत सी फर्में अपना कारोबार शुरू कर रही हैं. हाल ही में अमेरिका के इनवेस्टमेंट बैंक Cowen ने एक क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल एसेट्स डिविजन बनाई है. Cowen Digital कही जाने वाली यह यूनिट इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग की पेशकश करेगी. इसके साथ ही अन्य फर्मों के साथ पार्टनरशिप के जरिए कस्टडी सॉल्यूशंस भी दिए जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज होने पर क्या बोली JDU? | NDTV India