Coinbase, Fortune 500 की लिस्ट में शामिल होने वाली Crypto इंडस्ट्री की पहली कंपनी बन गई है. वित्तीय संकट की अफवाहों को पीछे छोड़ते हुए Coinbase ने Fortune 500 कंपनियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. क्रिप्टो एक्सचेंज को इस लिस्ट में 437वां स्थान मिला है. यह लिस्ट फॉर्च्यून मैगजीन ने प्रकाशित की है. मैगजीन हर वित्तीय वर्ष के लिए रिवेन्यू के आधार पर अमेरिका की सबसे बड़ी 500 कंपनियों की लिस्ट जारी करती है. इसके साथ ही Coinbase क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने इस लिस्ट में जगह बनाई है. कंपनियों को रैंक देने की यह शुरुआत 1950 में की गई थी.
अपडेटेड लिस्ट में Fortune ने कॉइनबेस का रिवेन्यू $7,839 मिलियन (लगभग 60,728 करोड़ रुपये) और मार्च तक मार्केट वैल्यू $41,670 (लगभग 1,64,808 करोड़ रुपये) दिखाई. Fortune 500 की लिस्ट में शामिल हुई क्रिप्टो फर्म ने इयर ओवर इयर रिवेन्यू में 513 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की और प्रोफिट्स में 1024 प्रतिशत का इजाफा किया है.
फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डायरेक्ट लिस्टिंग से पहले एनालिस्ट अनुमान लगा रहे थे कि कंपनी $100 बिलियन (लगभग 7,74,805 करोड़ रुपये) के साथ डेब्यू करेगी. लेकिन इसने अपने पहले दिन की ट्रेड क्लोजिंग $61 बिलियन (लगभग 4,72,631 करोड़ रुपये) की कीमत के साथ की. पहले दिन की ट्रेडिंग में कंपनी मार्केट कैप के हिसाब से अमेरिका की 7वीं सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभर कर आई.
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भले ही इस वक्त मंदी चल रही है लेकिन, इस उपलब्धि के बाद अमेरिका की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज क्रिप्टो कम्यूनिटी के बड़े मेंबर्स को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब इसने कहा कि कंपनी को ट्रेडिंग वैल्यू में 44 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.
2021 की पहली तिमाही में क्रिप्टो एक्सचेंज ने कहा था कि इसने 309 अरब डॉलर (करीब 23,86,484 करोड़ रुपये) का ट्रेडिंग वॉल्यूम जेनरेट किया. यह आंकड़ा जाहिर तौर पर 2021 की आखिरी तिमाही में जेनरेट किए ट्रेडिंग वॉल्यूम से कम है, जब कंपनी ने $547 बिलियन (लगभग 42,23,250 करोड़ रुपये) का ट्रेडिंग वॉल्यूम जेनरेट किया था.
क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी सर्विसेज के विस्तार के बारे में बात करें तो, Coinbase ने अपने प्लेटफॉर्म पर 17 मई को डीसेंट्रलाइज्ड ऐप्स (dApps) के लिए एक नया वॉलेट और ब्राउजर फीचर लॉन्च किया था.
Fortune 500 की लिस्ट में शामिल होने वाली Crypto इंडस्ट्री की पहली कंपनी बनी Coinbase
Fortune ने कॉइनबेस का रिवेन्यू $7,839 मिलियन (लगभग 60,728 करोड़ रुपये) और मार्च तक मार्केट वैल्यू $41,670 (लगभग 1,64,808 करोड़ रुपये) दिखाई
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
Coinbase क्रिप्टो एक्सचेंज को Fortune 500 लिस्ट में 437वां स्थान मिला है
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja
Topics mentioned in this article