पॉपुुुलरर बैंड Chainsmokers ने अपनी नई एल्बम 'सो फार सो गुड' के प्रचार के लिए नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. यह एक लिमिटेड कलेक्शन होगा और इसके लिए लगभग 5,000 NFT तैयार किए जाएंगे. Drew Taggart और Alex Pall की ओर से फैन्स को मुफ्त NFT दिए जाएंगे.
Chainsmokers ने म्यूजिक पर फोकस करने वाले NFT मार्केटप्लेस Royal के साथ इसके लिए टाई-अप किया है. Billboard ने Chainsmokers के हवाले से दी गई एक रिपोर्ट में बताया, "हमारे लिए इस तरीके का इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण था क्योंकि यह हमारे लिए किसी नई टेक्नोलॉजी से मुनाफा कमाने से नहीं जुड़ा. यह आपके साथ गहराई से जुड़ने और एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने से जुड़ा है. यह एक प्रभावी तरीका है. हम Web3 की ओर बढ़ रहे हैं." इन NFT को प्राप्त करने वाले Chainsmokers के फैन्स को बैंड के प्राइवेट डिस्कॉर्ड चैनल का एक्सेस मिलेगा, जहां एक्सक्लूसिव कंटेंट और अन्य बेनेफिट होंगे.
NFT लेने के लिए किसी क्रिप्टोकरेंसी की जरूरत नहीं होगी और फीस का भुगतान भी नहीं करना होगा. Royal ने ट्विटर पर बताया, "Chainsmokers ने अपने बड़े फैन्स के लिए एक वीआईपी लिस्ट बनाई है. इसमें डिस्कॉर्ड कम्युनिटी से लोगों के अलावा अधिक टिकट खरीदने वाले फैन्स और स्ट्रीमर्स शामिल हैं. अगर कोई वीआईपी लिस्ट में है तौ उसे सूचना दी जाएगी."
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से NFT में यूनीक आइटम्स के टोकन्स को ऑथेंटिकेट किया जाता है जो दोबारा प्रोड्यूस किए जा सकने वाले डिजिटल एसेट्स से जुड़े होते हैं. इनमें आर्ट, म्यूजिक, इन-गेम आइटम्स और वीडियो शामिल हो सकते हैं. इनकी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जा सकती है लेकिन इन्हें डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता. NFT का कारोबार बढ़ने के साथ ही इनसे जुड़े स्कैम के मामलों में भी तेजी आई है. ऐसे कुछ मामलों में NFT खरीदने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अमेरिका में इस सेगमेंट से जुड़े धोखाधड़ी के कुछ बड़े मामलों का खुलासा हुआ है. इनमें कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इन मामलों से इस सेगमेंट में ट्रेडिंग को लेकर आशंका बढ़ी है. हाल के महीनों में NFT की लोकप्रियता बढ़ी है. स्पोर्ट्स क्लब, ऑटोमोबाइल कंपनियां और पॉप स्टार्स भी इस कारोबार में उतर रहे हैं.
नई एल्बम से मिलने वाली रॉयल्टी का एक प्रतिशत NFT में रखेंगे Chainsmokers
Drew Taggart और Alex Pall की ओर से फैन्स को मुफ्त NFT दिए जाएंगे. यह एक लिमिटेड कलेक्शन होगा और इसके लिए लगभग 5,000 NFT तैयार किए जाएंगे
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से NFT में यूनीक आइटम्स के टोकन्स को ऑथेंटिकेट किया जाता है
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article