क्रिप्टो सेगमेंट की निगरानी के लिए ब्राजील की सीनेट ने पहला बिल पारित कर दिया है. इस बिल का उद्देश्य इस सेगमेंट को देश के कानूनों के तहत लाना है. इसे चैंबर ऑफ डिप्टीज के पास अप्रूवल के लिए भेजा गया है. इसके बाद प्रेसिडेंट Jair Bolsonaro के हस्ताक्षर से यह कानून बन जाएगा. ब्राजील में क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर इस वर्ष के अंत तक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लागू हो सकता है.
सीनेट के प्रमुख Rodrigo Pacheco ने बिल को स्वीकृति देने वाली कमेटी की अगुवाई की थी. CoinTelegraph ने Pacheco के हवाले से कहा, "मैं इस महत्वपूर्ण बिल को लाने में बड़ा योगदान देने वाले सीनेटर Irajá को बधाई देता हूं." इस कानून के तहत क्रिप्टोकरेंसीज का गलत इस्तेमाल करने वालों के लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान होगा. इस कानून का उल्लंघन करने वालों को चार से आठ वर्ष की जेल हो सकती है. ब्राजील में पिछले वर्ष लगभग एक करोड़ लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसीज होने का अनुमान था. ब्राजील में क्रिप्टो सेगमेंट की निगरानी के लिए एक नई रेगुलेटरी संस्था बनाई जा सकती है. यह जिम्मेदारी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन या ब्राजील के सेंट्रल बैंक को भी दी जा सकती है. हालांकि, ब्राजील की किसी क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी दर्जा देने की योजना नहीं है.
इसके अलावा ब्राजील का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर Rio De Janeiro क्रिप्टो का हब बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. यह अगले वर्ष क्रिप्टो में प्रॉपर्टी टैक्स लेने वाला ब्राजील का पहला शहर बन जाएगा. Rio De Janeiro के City Hall ने बताया है कि क्रिप्टोकरेंसीज को ब्राजील की करेंसी में कन्वर्ट करने के लिए फर्मों को हायर किया जाएगा. Rio de Janeiro का नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) कलेक्शन डिवेलप करने की भी योजना है जिसमें शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की इमेजेज होंगी
भारत, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बहुत से देश क्रिप्टो सेगमेंट के लिए कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं. अमेरिका में हाल ही में इस सेगमेंट से जुड़ा एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी किया गया था. इसमें फेडरल रिजर्व से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) लॉन्च करने पर विचार करने के लिए भी कहा गया है. हाल के महीनों में क्रिप्टो से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों की संख्या बढ़ने के कारण रेगुलेटर्स ने इस सेगमेंट की स्क्रूटनी बढ़ाने की जरूरत बताई है.
ब्राजील में क्रिप्टो के लिए जल्द लागू हो सकता है कानून
बिल को चैंबर ऑफ डिप्टीज के पास अप्रूवल के लिए भेजा गया है. इसके बाद प्रेसिडेंट के हस्ताक्षर से यह कानून बन जाएगा
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
ब्राजील में पिछले वर्ष लगभग एक करोड़ लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसीज होने का अनुमान था
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्राजील में क्रिप्टो को लेकर जल्द रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लागू हो सकता है
क्रिप्टो सेगमेंट की निगरानी के लिए एक नई रेगुलेटरी संस्था बन सकती है
ब्राजील की किसी क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी दर्जा देने की योजना नहीं है
Featured Video Of The Day
PAK में समुद्र से आग बरसाएगा भारत, Indian Navy को मिलेगी ये घातक मशीन | Pahalgam Terror Attack