Bitcoin 24 हजार डॉलर के नीचे कर रहा ट्रेड, अन्य पॉपुलर कॉइन्स में भी गिरावट

गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बताता है कि अधिकतर ऑल्टकॉइन्स की कीमत में आज हल्की गिरावट देखी गई है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिटकॉइन की कीमत 22,475 डॉलर यानि कि लगभग 18 लाख रुपये पर बनी हुई है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिबा इनु और डॉजकॉइन में भी आज गिरावट आई है
डॉजकॉइन 0.07 डॉलर यानि कि लगभग 5.64 रुपये पर ट्रेड कर रहा है
शिबा इनु की कीमत $0.000013 (लगभग 0.000984 रुपये) पर है

हल्के सुधार के बाद क्रिप्टो मार्केट फिर से नीचे की ओर जाती दिख रही है. Bitcoin की कीमत में एक बार फिर हल्की गिरावट का ट्रेंड दिखता नजर आ रहा है. यह 24 हजार डॉलर (लगभग 19.2 लाख रुपये) के नीचे ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल एक्सचेंज्स पर पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत में 2.62 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 22 हजार डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत 24,193 डॉलर यानि कि लगभग 19.35 लाख रुपये पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.42 प्रतिशत की गिरावट है. 

ग्लोबल एक्सचेंज्स जैसे CoinMarketCap, Coinbase और Binance पर बिटकॉइन की कीमत 22,475 डॉलर यानि कि लगभग 18 लाख रुपये पर बनी हुई है. वीक टू डे परफॉर्मेंस में बिटकॉइन 7.5 प्रतिशत से ऊपर है. इस बीच ईथर की कीमत में भी गिरावट आई है. खबर लिखे जाने के समय पर ईथर भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर 1,697 डॉलर यानि कि लगभग 1.35 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा था. ग्लोबल लेवल पर इसकी कीमत 1,559 डॉलर यानि कि लगभग 1.25 लाख रुपये पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 6.60 प्रतिशत की गिरावट है. CoinGecko के डेटा के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में इसकी वैल्यू में 9.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.  

गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बताता है कि अधिकतर ऑल्टकॉइन्स की कीमत में आज हल्की गिरावट देखी गई है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.83 प्रतिशत की गिरावट आई है. Uniswap, Solana, Polygon, Stellar, Avalanche, Cardano जैसे पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में हल्की गिरावट आई है. जबकि Monero में 0.46 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. 

मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो शिबा इनु और डॉजकॉइन में भी आज गिरावट आई है. वर्तमान में डॉजकॉइन 0.07 डॉलर यानि कि लगभग 5.64 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो कि पिछले 24 घंटों में 2.81 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं, शिबा इनु की कीमत $0.000013 (लगभग 0.000984 रुपये) पर है जो कि पिछले 24 घंटों में 3.05 प्रतिशत की गिरावट है. 
 

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने