Bitcoin की कीमत स्टेबल, बाकी Altcoin में बढ़त

खबर लिखने के दौरान बिटकॉइन की कीमत बीते 24 घंटों में 0.88 प्रतिशत अधिक है और भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर करीब 34,54,028 रुपये है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का परफॉर्मेंस बीते दिनों में बेहतर रहा है।
Unsplash/Kanchanara
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कीमत की बात करें तो क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में बीते दिन से बढ़त हुई है।
  • दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का परफॉर्मेंस बीते दिनों में बेहतर रहा।
  • गिरावट के बावजूद क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बीते हफ्ते में सिर्फ 0.7% गिरी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट में मौजूदा हफ्ते में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता आया है. मार्केट इस हफ्ते मंदी से जूझता रहा है, हालांकि वीकेंड तक आते-आते अधिकतर ऐल्टक्वॉइन में कुछ बढ़त दिखने को मिली है. कीमत की बात करें तो दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin बहुत कम चली. गुरुवार तक 0.74 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए, वैश्विक एक्सचेंजों में 44,000 डॉलर यानी कि लगभग 33 लाख रुपये के करीब रहने के बाद दो सप्ताह के निचले स्तर पर हफ्ते के मध्य में रही. खबर लिखने के दौरान बिटकॉइन की कीमत बीते 24 घंटों में 0.88 प्रतिशत अधिक है और भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर करीब 34,54,028 रुपये है.
 

बिटक्वॉइन में मामूली बढ़त


ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत बीते 24 घंटों में 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,902 डॉलर यानी कि करीब 33 लाख रुपये है जो कि 44,000 डॉलर यानी कि करीब 33 लाख रुपये के करीब है. CoinGecko के डाटा के मुताबिक, BTC ने बीते कुछ दिनों में अपने वीकली परफॉर्मेंस में कुछ सुधार किया है, लेकिन अभी भी सप्ताह-दर-दिन कीमत में 4.3 प्रतिशत कम है.
 

ईथर का प्रदर्शन भी बेहतर

पिछले कुछ हफ्तों में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का परफॉर्मेंस बीते दिनों में बेहतर रहा है. खबर लिखते हुए कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत 3,446 डॉलर यानी कि करीब 2.5 लाख रुपये है. जबकि ग्लोबल एक्सचेंज्स की कीमत में क्रिप्टो की कीमत 3,283 डॉलर यानी कि करीब 2.5 लाख रुपये है, जहां क्वॉइन में बीते 24 घंटों में 1.48 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है.

CoinGecko के डाटा से पता चलता है कि हफ्ते के मध्य में काफी गिरावट के बावजूद क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बीते हफ्ते में सिर्फ 0.7% गिरी है. गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी कीमत ट्रैकर के मुताबिक, आखिरी दिन अधिकतर ऐल्टक्वॉइन के लिए पॉजिटिव रहा है. बीते 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 1.19 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. Binance Coin, Avalanche, Polygon, Solana, Cardano और Polkadot भी इस दिन बढ़त पर रही हैं, जबकि Terra बीते 24 घंटों में अकेली नुकसान के साथ रही है.

इस बीच Shiba Inu और Dogecoin भी अपने हफ्ते के मध्य के नुकसान से बाहर आने में कामयाब रहे. बीते 24 घंटों में 3.84 प्रतिशत की बढ़त के बाद Dogecoin की कीमत 0.16 डॉलर यानी कि लगभग 12 रुपये है. वहीं Shiba Inu की कीमत 0.000026 डॉलर यानी कि लगभग 0.002 रुपये है जो कि बीते दिन के मुकाबले 1.12 प्रतिशत अधिक है.

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan की Muslims से Appeal | 'बंधुआ Vote नहीं, भागीदारी चाहिए'