Bitcoin की कीमत वर्तमान में भले ही इसके निचले स्तर के पास मंडरा रही है, लेकिन मार्केट के एक्सपर्ट कह रहे हैं कि अगले कुछ महीनों में यह वापस अपने अब तक के उच्चतम स्तर, 70 हजार डॉलर (लगभग 54 लाख रुपये) पर पहुंच सकता है। इतना ही नहीं, बिटकॉइन की यह कीमत अगले 2 साल तक इसी स्तर पर बनी रह सकती है।
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance के सीईओ ने हाल ही में The Guardian को दिए एक इंटरव्यू में बिटकॉइन को लेकर भविष्यवाणी की है। Changpeng Zhao ने बिटकॉइन की भावी स्थिति के बारे में अच्छे संकेत दिए हैं और कहा है कि अगले कुछ महीनों में बिटकॉइन की कीमत इसके अब तक के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच जाएगी। अगले दो साल तक यह 70 हजार डॉलर (लगभग 54 लाख रुपये) के स्तर के करीब ही ट्रेड करता रहेगा।
झाओ ने कहा, "मुझे लगता है कि इसका 68 हजार डॉलर से 20 हजार डॉलर तक गिर जाना, इसकी रिकवरी में काफी समय लेगा। यह कुछ महीने या कुछ साल का समय भी ले सकता है।" साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि भविष्य के बारे में कुछ भी सटीक रूप से नहीं कहा जा सकता है।
Bitcoin की वर्तमान कीमत (Bitcoin latest price) की बात करें तो यह आज 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला है। खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन की कीमत भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर 16,46,006 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। बीते दिन बिटकॉइन की कीमत 20 हजार डॉलर से भी नीचे लुढ़क कर 17 हजार डॉलर पर पहुंच गई थी। इसी गिरावट के साथ यह दिसंबर 2017 के लेवल तक गिर गया। क्रिप्टो निवेशकों को इसके इतना अधिक नीचे जाने की उम्मीद नहीं थी।
दिसंबर 2017 में बिटकॉइन की कीमत $19,783 के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी। उसके बाद 2018 में जब मार्केट में गिरावट आई तो यह 3 हजार डॉलर के स्तर तक गिर गया। उसके बाद दिसंबर 2020 में यह दोबारा से 20 हजार डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। यानि कि बिटकॉइन को अपना उच्चतम स्तर हासिल करने में 3 साल का वक्त लग गया। अगर इस ट्रेंड को आधार मानें तो बिटकॉइन को इसका 70 हजार डॉलर का उच्चतम स्तर दोबारा हासिल करने में लगभग तीन साल का वक्त लग सकता है।
Changpeng Zhao ने कहा, "हमें लगता है कि 20 हजार डॉलर का स्तर बहुत नीचे है। लेकिन अगर 2018, 2019 में लोगों से कहा जाता कि बिटकॉइन 2022 में 20 हजार डॉलर पर होगा तो वे बहुत खुश होते। उस वक्त बिटकॉइन 3 हजार से 6 हजार डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।"
'अगले कुछ महीनों में 70 हजार डॉलर के करीब पहुंच जाएगा Bitcoin'
Changpeng Zhao ने कहा, "अगर 2018, 2019 में लोगों से कहा जाता कि बिटकॉइन 2022 में 20 हजार डॉलर पर होगा तो वे बहुत खुश होते क्योंकि उस वक्त बिटकॉइन 3 हजार से 6 हजार डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।"
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
बिटकॉइन की कीमत भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर 16,46,006 रुपये पर ट्रेड कर रही है
Topics mentioned in this article