Bitcoin दे रहा गिरावट के इस पैटर्न का संकेत

प्रमुख ट्रेडर्स में शामिल Peter Brandt का कहना है कि बिटकॉइन के प्राइस से राइजिंग वेज पैटर्न का संकेत मिल रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का बिटकॉइन पर बड़ा असर पड़ा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिटकॉइन का प्राइस 24,000 डॉलर से कम है
  • यह एक राइजिंग वेज पैटर्न बना रहा है
  • आमतौर पर यह मंदी का एक संकेत होता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के प्राइस में पिछले कुछ महीनों से गिरावट है. इसने पिछले वर्ष नवंबर में लगभग 69,000 डॉलर का हाई छुआ था. इसके बाद मार्केट में बिकवाली और अमेरिका के फेडरल रिजर्व सहित कुछ देशों के सेंट्रल बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का असर बिटकॉइन के प्राइस पर पड़ा है. इसका प्राइस 24,000 डॉलर से नीचे है.

प्रमुख ट्रेडर्स में शामिल Peter Brandt का कहना है कि बिटकॉइन एक राइजिंग वेज पैटर्न बना रहा है. हालांकि, बिटकॉइन के लिए जुलाई इस वर्ष का सबसे अच्छा महीना रहा है. राइजिंग वेज एक बियरिश चार्ट पैटर्न है जो गिरावट के दौरान बनता है. इसमें निचले स्तरों के बढ़ने और ऊंचे स्तरों के बढ़ने की एक सीरीज के बाद ट्रेडिंग रेंज कम होने पर दो ट्रेंडलाइन मिलती हैं. आमतौर पर यह मंदी का एक संकेत होता है जो प्राइस के ब्रेकडाउन से पहले दिखता है. हालांकि, Brandt ने कहा कि ऐसे अधिकतर ट्रेडिंग पैटर्न कुछ और स्थिति बनाते हैं. इस वजह से यह पक्का नहीं है कि राइजिंग वेज पैटर्न पूरा होगा. एक ट्वीट में Brandt ने कहा कि बिटकॉइन के साथ जुड़े लोगों की बड़ी संख्या है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि मीम कॉइन Shiba Inu का ट्रेंड तेजी की ओर दिख रहा है. 

एसेट मैनेटमेंट कंपनी BlackRock ने अमेरिका में इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स के लिए स्पॉट बिटकॉइन प्राइवेट ट्रस्ट लॉन्च किया है. यह बिटकॉइन के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा और क्लाइंट्स को इसमें निवेश का विकल्प उपलब्ध कराएगा. BlackRock ने कहा था, "क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स की इस सेगमेंट में काफी दिलचस्पी है." 

हाल ही में क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase ने अपने इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स को क्रिप्टो ट्रेडिंग और कस्टडी सर्विसेज देने के लिए BlackRock के साथ टाई-अप किया था. एक्सचेंज का क्रिप्टो एसेट्स के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Coinbase Prime के जरिए BlackRock के प्लेटफॉर्म पर इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स को क्रिप्टो ट्रेडिंग, कस्टडी और रिपोर्टिंग की सुविधा मिलेगी. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का Coinbase पर बड़ा असर पड़ा है. इसके शेयर में इस वर्ष 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. Coinbase ने हाल ही में यूजर्स के लिए कॉइन स्टेकिंग पोर्टफोलियो का दायरा भी बढ़ाया था.

Featured Video Of The Day
Waqf Law खत्म करने की बात करके Tejashwi ने Bihar चुनाव का Agenda Set कर दिया? | Khabron Ki Khabar