क्रिप्टो मार्केट में मंगलवार को कॉइन्स की कीमतों में बढ़त देखने को मिली. बिटकॉइन ने सोमवार को ग्लोबल एक्सचेंज में निचले लेवल पर शुरुआत की थी, लेकिन दिन के खत्म होते-होते इसने ग्रोथ हासिल करनी शुरू कर दी. कीमत के मामले में CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे एक्सचेंज में बिटकॉइन 40,000 डॉलर यानी कि करीब 30.5 लाख रुपये के निशान से ऊपर चढ़ने से पहले करीब 38,500 डॉलर यानी कि लगभग 29 लाख रुपये तक गिरा. फिलहाल खबर लिखते हुए बिटकॉइन की कीमत बीते 24 घंटों में 3.38 प्रतिशत बढ़ी है. इंडियन एक्सचेंज- कॉइनस्विच कुबेर पर इसके दाम 42,742 डॉलर यानी लगभग 32.60 लाख रुपये हैं.
ग्लोबल एक्सचेंज पर बिटकॉइन की कीमत 40,800 यानी कि लगभग 31.11 लाख रुपये के करीब 40,806 लगभग 31.12 लाख रुपये पर पिछले 24 घंटों में 4.52 प्रतिशत बढ़ रही है. CoinGecko के डाटा के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत सप्ताह-दर-दिन 3 प्रतिशत बढ़ी है.
Ether भी 3,000 डॉलर यानी कि लगभग 2.5 लाख रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है जो कि खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर 3,189 डॉलर यानी कि लगभग 2.43 लाख रुपये है, जबकि ग्लोबल एक्सचेंज पर कीमत 3,046 डॉलर यानी कि लगभग 2.32 लाख रुपये है, जहां कॉइन बीते 24 घंटों में 4.42 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है. CoinGecko डाटा से साफ होता है कि बीते एक हफ्ते में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में थोड़ा सुधार हुआ है और बीते हफ्ते के मुकाबले अब ग्रोथ है.
Gadgets 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के मुताबिक, अधिकतर एल्टकॉइन ने हफ्ते की शुरुआत में फायदा कमाया. बीते 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 2.46 प्रतिशत की ग्रोथ आई. Avalanche, Litecoin, Polkadot और Polygon सभी ने लाभ कमाया, जबकि Terra ने बीते 24 घंटों में ग्लोबल एक्सचेंज पर 16.21 प्रतिशत की सबसे मजबूत बढ़त हासिल की है. Cardano मार्केट कैप के मामले में टॉप 10 में 8 वें स्थान का दावा करने के लिए आगे आया.
इस बीच Shiba Inu और Dogecoin का दिन सुस्त रहा और बीते 24 घंटों में कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव आया. बीते 24 घंटों में 3.10 प्रतिशत की बढ़त के बाद Dogecoin की वर्तमान कीमत 0.13970 डॉलर यानी कि लगभग 10.66 रुपये है, वहीं Shiba Inu की कीमत 0.00002 डॉलर यानी कि लगभग 0.0015 रुपये है, जो पिछले दिन की तुलना में 3.22 प्रतिशत ज्यादा है.
Bitcoin, Ether की कीमतों में तेजी, Terra ने लगाई 16 फीसदी से ज्यादा की छलांग
इस बीच Shiba Inu और Dogecoin का दिन सुस्त रहा और बीते 24 घंटों में कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव आया. बीते 24 घंटों में 3.10 प्रतिशत की बढ़त के बाद Dogecoin की वर्तमान कीमत 10.66 रुपये है.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
क्रिप्टो बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन कॉइन्स की कीमत में बढ़त देखने को मिली है।
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद बड़े फैसले की तैयारी, Defence Budget में हो सकता है अतिरिक्त आवंटन| BREAKING
Topics mentioned in this article