Bitcoin, Dogecoin में आई गिरावट, Ether के साथ कुछ अन्य ऑल्टकॉइन्स प्रॉफिट में...

ईथर ने बीते 24 घंटों में 0.34 फीसदी का मुनाफा देखा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 0.16 फीसदी की गिरावट के बावजूद ज्‍यादातर चर्चित altcoins थोड़ा बहुत लाभ हासिल करने में कामयाब रहे हैं

बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में पिछले समय से गिरावट दर्ज की जा रही है. कुछ ऐसा ही इस हफ्ते भी रहा. हफ्ते की शुरुआत से ही दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो कॉइन गिरावट देख रहा है. कीमतों की बात करें, तो Coinmarketcap, Coinbase और Binance जैसे एक्सचेंजों पर बिटकॉइन 40,000 डॉलर (लगभग 30.5 लाख रुपये) के निशान से नीचे गिर रही है. खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन की कीमत पिछले 24 घंटों में 0.5 फीसदी कम हो गई है. इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर यह 41,005 डॉलर (लगभग 31.5 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है. 

ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 38,477 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 0.45 फीसदी की गिरावट आई है. CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, BTC का मूल्य सप्ताह-दर-दिन 4.9 फीसदी गिर गया है.

हालांकि बिटकॉइन जैसी स्थिति ईथर की नहीं है. इस क्रिप्‍टोकरेंसी ने अपने लिए काफी लाभ कमा लिया है. खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 3,037 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) है, जबकि ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर इसका मूल्य 2,847 डॉलर (लगभग 2.2 लाख रुपये) है, जहां इस कॉइन ने बीते 24 घंटों में 0.34 फीसदी मुनाफा देखा है. 

गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 0.16 फीसदी की गिरावट के बावजूद ज्‍यादातर चर्चित altcoins थोड़ा बहुत लाभ हासिल करने में कामयाब रहे हैं. Monero, Polkadot और Polygon को छोड़ दें, तो ज्‍यादातर altcoins जैसे- Cardano, Avalanche, Cardano, Terra और Binance Coin ने फायदा देखा है. 

दूसरी ओर, मीम कॉइंस के रूप में पॉपुलर शीबा इनु और डॉजकॉइन के लिए पिछले 24 घंटे बेहतर नहीं रहे हैं. डॉजकॉइन ने 1.22 फीसदी की गिरावट देखी है और उसकी वैल्‍यू 0.14 डॉलर (लगभग 11.5 रुपये) पर आ गई है. शीबा इनु की कीमत 3.03 फीसदी की गिरावट के साथ 0.000022 डॉलर (लगभग 0.0016 रुपये) पर बनी हुई है. 

क्रिप्टो रेगुलेशन की दिशा में काम करते हुए भारत ने सोमवार को देश में संचालित क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए पांच साल की डेटा स्टोरेज अवधि अनिवार्य कर दी. सभी वर्चुअल असेट सर्विस प्रोवाइडर्स को अनिवार्य रूप से इंडियन यूजर्स के लिए KYC पहचान फॉर्म्‍स के जरिए मिलने वाली जानकारी को स्‍टोर करना होगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?