बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में शामिल Tesla के हाल ही में अपनी बिटकॉइन होल्डिंग में से लगभग 75 प्रतिशत को बेचने से क्रिप्टो मार्केट को झटका लगा था. क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Changpeng Zhao मानते हैं कि टेस्ला की यह होल्डिंग मामूली है. उनका अनुमान है कि प्रति दिन लगभग 100 अरब डॉलर के बिटकॉइन्स की ट्रेडिंग होती है. टेस्ला ने एक अरब डॉलर से कम के बिटकॉइन बेचे हैं.
टेस्ला के प्रमुख Elon Musk का कहना है कि इस बिक्री को बिटकॉइन पर किसी फैसले के तौर पर नहीं लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि कंपनी की ओर से क्रिप्टोकरेंसीज की खरीद भी की जा सकती है. इस बारे में एक इंटरव्यू में Changpeng ने कहा कि लोगों को मस्क के बिटकॉइन में भारी बिकवाली करने को किसी बड़े संकेत के तौर पर नहीं देखना चाहिए. उनका कहना था, "वह एक चतुर व्यक्ति हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उनके पास मौजूद सभी एसेट् कीमती हैं. केवल उनके बिटकॉइन को खरीदने या बेचने से असर नहीं पड़ता." Changpeng की इस राय से बहुत से यूजर्स सहमत हो सकते हैं लेकिन कुछ का मानना है कि बिटकॉइन की ट्रेडिंग को लेकर सही वॉल्यूम का पता चलने पर ही इस बारे में अनुमान लगाया जा सकता है.
हाल ही में सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और बिलिनेयर Bill Gates ने नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) जैसे क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स को जालसाजी बताया था. उनका कहना था कि ये 'बेवकूफ बनाने की थ्योरी' पर बेस्ड हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में क्लाइमेट से जुड़ी एक कॉन्फ्रेंस में डिजिटल एसेट्स का मजाक बनाते हुए गेट्स ने कहा था, "निश्चित तौर पर बंदरों की महंगी डिजिटल इमेजेज से दुनिया में काफी सुधार होगा."
उन्होंने बताया था कि इस एसेट क्लास में वह कोई खरीद या बिक्री नहीं करते. इससे पहले भी गेट्स क्रिप्टो की निंदा कर चुके हैं. बिटकॉइन में अधिक रिस्क और क्रिप्टो माइनिंग से एनवायरमेंट को होने वाले नुकसान को लकेर पिछले वर्ष उनकी इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के साथ बहस भी हुई थी. गेट्स ने कुछ वर्ष पहले क्लाइमेट पर फोकस करने वाले फंड Breakthrough Energy Ventures की शुरुआत की थी. उन्होंने डिजिटल बैंकिंग को क्रिप्टोकरेंसीज की तुलना में कई गुना एफिशिएंट बताया था.
Binance के CEO ने Tesla की Bitcoin में बिकवाली को मामूली करार दिया
क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Changpeng Zhao मानते हैं प्रति दिन लगभग 100 अरब डॉलर के बिटकॉइन्स की ट्रेडिंग होती है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
टेस्ला ने एक अरब डॉलर से कम के बिटकॉइन बेचे हैं
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी